trendingNow11670100
Hindi News >>टेक
Advertisement

POCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश

POCO F5 Pro लॉन्च होने वाला है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीन के Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन होगा. POCO F5 Pro की बैटरी Redmi K60 की 5,500mAh बैटरी से छोटी होगी. आइए जानते हैं POCO F5 Pro के फीचर्स...

POCO ला रहा मिनटों में चार्ज होने वाला 5G Smartphone! डिजाइन देखकर हो जाएगा दिल खुश
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Apr 27, 2023, 10:03 AM IST

POCO अगले महीने 9 मई को ग्लोबली POCO F5 Pro को लॉन्च करने वाला है. इस फोन को भारत में पेश होने की संभावना नहीं है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीन के Redmi K60 का रीब्रांडेड वर्जन होगा. लीक हुए रेंडर, यूजर मैनुअल और डिवाइस के स्पेसिफिकेशन हैं, जिससे पता चलता है कि इसमें और K60 के बीच एक छोटा सा अंतर होगा. आइए जानते हैं POCO F5 Pro के फीचर्स...

डिजाइन होगा Redmi K60 जैसा

POCO F5 Pro की बैटरी Redmi K60 की 5,500mAh बैटरी से छोटी होगी. बाकी फीचर्स समान हैं. लीक हुए रेंडर्स से पता चलता है कि इसका डिजाइन Redmi K60 जैसा ही होगा. फोन काले और सफेद रंग में आ सकता है. 

POCO F5 Pro Specifications

POCO F5 Pro में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 x 1440 पिक्सल (QHD+) रिजॉल्यूशन के साथ 6.67-इंच का AMOLED डिस्प्ले मिलेगा. स्क्रीन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 प्रोटेक्शन और एक अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस होगी. फोन स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 चिपसेट द्वारा संचालित होगा. फोन 67W वायर्ड चार्जिंग और 30W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करेगा.

POCO F5 Pro Camera

Poco F5 Pro में ट्रिपल रियर कैमरा कॉन्फिगरेशन होगा जिसमें OIS-इनेबल्ड 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और फ्लैश के साथ 2-मेगापिक्सल का सेंसर होगा. जब सेंसर की बात आती है, तो यह एक डिजिटल कंपास, एक स्क्रीन ओरिएंटेशन सेंसर और एक त्वरण (जी-सेंसर) से लैस होगा. अभी तक कीमत के बारे में कुछ नहीं बताया गया है. लॉन्चिंग के समय खुद कंपनी इसका खुलासा करेगी.

Read More
{}{}