trendingPhotos1506548
PHOTOS

Smartphone में क्यों जरूरी है रिफ्रेश रेट? बिना इसे देखे फोन खरीदना सही है या गलत

Smartphone Refresh Rate: अगर आप नया स्मार्टफोन खरीद रहे हैं और इसका डिजाइन अच्छा नहीं है तो आज फिर भी मैनेज कर लेंगे लेकिन उसका रिफ्रेश रेट अगर कम रह गया तो आपको काफी समस्या हो सकती है. अगर आप इसके पीछे का कारण नहीं जानते हैं तो आज हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताने जा रहे हैं साथ ही ये भी बताएंगे कि ये क्यों जरूरी है. 

Advertisement
1/5
120 hz refresh rate is more than enough for smartphones
120 hz refresh rate is more than enough for smartphones

अगर आपके स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट 120 हर्ट्ज है तो मान के चलिए कि शायद ही कभी आपको हैंगिंग की समस्या फेस करनी पड़ेगी.   

2/5
gamers should buy minumum 90 hz refresh rate smartphone
gamers should buy minumum 90 hz refresh rate smartphone

अगर आप गेमिंग का शौक रखते हैं तो आपको कम से कम 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट के साथ स्मार्टफोन खरीदना चाहिए क्योंकि इससे कम में आपका फोन हैंग हो जाएगा और आपको मजा नहीं आएगा.

 

3/5
90 hz refresh rate is good for affordable smartphones
90 hz refresh rate is good for affordable smartphones

कम कीमत का स्मार्टफोन भी खरीदने पर आपको कम से कम 90 हर्ट्ज के रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन चुनना चाहिए इससे होता ये है कि आपको अच्छा एक्सपीरियंस मिल जाता है. 

4/5
60 hz is the least refresh rate
60 hz is the least refresh rate

अगर आप 60 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला स्मार्टफोन खरीदते हैं तो ये मान के चलिए सोशल मीडिया चलाने से लेकर गेमिंग करने तक आपको काफी समस्या होने वाली है और इसके पीछे वजह है कि इसकी डिस्प्ले जरूरत से ज्यादा हैंग करेगी.

 

5/5
Refresh Rate Decides Smoothness
Refresh Rate Decides Smoothness

किसी भी स्मार्टफोन का रिफ्रेश रेट डिस्प्ले की स्पीड के लिए होता है, डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट अगर अच्छा नहीं होगा तो ये समझ लीजिए कि स्मार्टफोन को चलाना किसी पहाड़ को तोड़ने जैसा काम नजर आएगा. जिन स्मार्टफोन्स की डिस्प्ले स्मूद नहीं होती है उनका रिफ्रेश रेट काफी कम होता है ऐसे में हमेशा ज्यादा रिफ्रेश रेट वाला ही फोन खरीदें.

 





Read More