trendingNow11486325
Hindi News >>टेक
Advertisement

अब चुटकी बजाते ही बनाइए कड़क मसालेदार चाय! जो मारेगा चुस्की वो बोलेगा- दुकान क्यों नहीं खोल लेते...

How To Make Tea: अब चाय बनाना बिल्कुल आसान हो गया है. अब आप दो मिनट में कड़क मसालेदार चाय बना सकते हैं. इसके लिए आपको बस एक सस्ती डिवाइस को खरीदना होगा...

 
अब चुटकी बजाते ही बनाइए कड़क मसालेदार चाय! जो मारेगा चुस्की वो बोलेगा- दुकान क्यों नहीं खोल लेते...
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Dec 15, 2022, 10:18 AM IST

अगर अच्छी चाय बनाने में काफी समय लगता है. लेकिन वक्त कम हो तो जल्दी-जल्दी में चाय अच्छी नहीं बन पाती है. मार्केट में ऐसी मशीन आई है, जो चुटकियों में कड़क मसालेदार चाय तैयार कर देती है. ChaiBot Smart Tea Machine के लिए Indiegogo crowdfunding program की शुरुआत हुई है. यह एक स्मार्ट टी मशीन है, जो सेल्फ क्लीनिंग मोड के साथ आती है.

ChaiBot Smart Tea Machine Specs

इसको मोबाइल से भी आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. ब्रूकॉन्सेप्ट ने इस चायबॉट स्मार्ट टी मशीन को बनाया है. यह टी मशीन कई ऑप्शन्स के साथ आती है. इसमे दूध वाली चाय और ब्लैक टी बन जाती है. इसके अलावा, चाय प्रोडक्शन प्रोसेस 39% से अधिक एंटीऑक्सीडेंट प्रदान करती है. 

 

 

ChaiBot Smart Tea Machine Features

इसमें नई तकनीक का इस्तेमाल किया गया है, जिससे चाय चार गुना तेज बनती है. इस मशीन से चाय को दो बार तक गर्म रखा जा सकता है. इस मशीन का वजन सिर्फ 4.5kg है. इसका डाइमेंशन भी 310 x 172 x 366mm है. इसका सेल्फ-क्लीनिंग मोड सबसे शानदार है. यह डिवाइस तीन कलर (ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन) में आता है. 

ChaiBot Smart Tea Machine Price

ChaiBot Smart Tea Machine की कीमत सिर्फ 185 डॉलर (करीब 15 हजार रुपये) है. ग्लोबल मार्केट में यह 2023 के मार्च महीने में लॉन्च हो सकता है.

पाठकों की पहली पसंद Zeenews.com/Hindi- अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}