trendingNow11791748
Hindi News >>टेक
Advertisement

Ban होने के बाद भी Netflix शेयरिंग में चला रहे लोग, इस ट्रिक से एक साथ दर्जनों लोग कर रहे इस्तेमाल!

Netflix Password Sharing: नेटफ्लिक्स पर पासवर्ड शेयरिंग पूरी तरह से बंद होने के बाद भी इस ट्रिक से लोग जमकर पासवर्ड शेयरिंग करके एक अकाउंट से कई डिवाइसेज पर फ्री में फिल्में देखने का आनंद ले रहे हैं. 

Ban होने के बाद भी Netflix शेयरिंग में चला रहे लोग, इस ट्रिक से एक साथ दर्जनों लोग कर रहे इस्तेमाल!
Stop
Vineet Singh|Updated: Jul 23, 2023, 10:31 AM IST

Netflix Password: नेटफ्लिक्स में लगातार हो रहे नुकसान को देखते हुए पासवर्ड शेयरिंग की सुविधा पूरी तरह से खत्म कर दी है और अब भारतवासी किसी भी नेटफ्लिक्स अकाउंट को शेयर नहीं कर पाएंगे. पहले एक ही अकाउंट पर काफी सारे यूजर्स ओटीटी का मजा लेते थे लेकिन अब ऐसा नहीं किया जा सकेगा. दरअसल कंपनी को इसकी वजह से काफी नुकसान हो रहा था जिसे देखते हुए लगातार कंपनी की तरफ से चेतावनी जारी की जा रही थी उसके बावजूद भी लोग एक अकाउंट से ही फिल्में देख रहे थे ऐसे में कंपनी को यह सख्त फैसला उठाना ही पड़ा लेकिन क्या आप जानते हैं कि कंपनी के इस सख्त फैसले के बावजूद भी एक खास ट्रिक है जिसकी मदद से आप एक ही अकाउंट को अलग-अलग डिवाइसेज में इस्तेमाल कर सकते हैं.

कैसे कई अकाउंट्स में चलेगा नेटफ्लिक्स

जैसे ही आप अपने टीवी में अपना नेटफ्लिक्स अकाउंट ओपन कर रहे हैं आपको Netflix is meant for you and the people who live with you लिखकर एक नोटिफिकेशन मिलता है. इस नोटिफिकेशन का मतलब यह है कि नेटफ्लिक्स अकाउंट को आप अपने घरवालों के साथ आसानी से शेयर कर सकते हैं. घरवालों के अलावा कोई अन्य व्यक्ति आपके नेटफ्लिक्स अकाउंट का इस्तेमाल करके फिल्में देखने का आनंद नहीं ले सकता है.

आप नेटफ्लिक्स को अपने किसी भी डिवाइस पर आसानी से देख सकते हैं - चाहे आप कहीं भी जाएं. अगर आपके घर में चार लोग रहते हैं और चारों एक ही वाई-फाई नेटवर्क का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उन सभी को आप अपने हाउसहोल्ड में जोड़ सकते हैं जिसका मतलब यह हुआ कि सभी के डिवाइस में एक ही अकाउंट चलाया जा सकता है लेकिन जैसे ही यह लोग अकाउंट में लोगिन करने की कोशिश करेंगे आपके में डिवाइस में इसका नोटिफिकेशन जाएगा जिसे आपको कंफर्म करना है. जैसे ही आप इसे कंफर्म करेंगी वैसे ही दूसरे व्यक्ति के डिवाइस में भी यही अकाउंट खुल जाएगा लेकिन ध्यान रखने वाली बात यह है कि सभी को एक ही वाईफाई नेटवर्क से जुड़े रहना पड़ेगा तभी ऐसा किया जा सकता है. इसके लिए अलग से पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

Read More
{}{}