trendingNow12381201
Hindi News >>टेक
Advertisement

Donald Trump पर फिर हुआ अटैक! सन्न रह गए Elon Musk, जानिए क्या है DDoS attack

Musk's Trump interview ddos attack: डोनाल्ड ट्रम्प का इंटरव्यू एलन मस्क के साथ होना था. तभी डीडीओएस अटैक हो गया. इस बार डोनाल्ड ट्रम्प पर डिजिटल अटैक हुआ है. आइए जानते हैं क्या है DDoS attack और कैसे करता है काम...

 
Donald Trump पर फिर हुआ अटैक! सन्न रह गए Elon Musk, जानिए क्या है DDoS attack
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 13, 2024, 08:15 AM IST

Musk's Trump interview: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प का एलन मस्क के साथ X पर इंटरव्यू था. सभी को इस इंटरव्यू का बेसबरी से इंतजार था. लेकिन कुछ टेक्निकल समस्याओं के कारण कुछ समय के लिए स्थगित कर दिया गया. इंटरव्यू एक्स पर 8 बजे (भारतीय समयानुसार 5:30 बजे) शुरू होना था.  निर्धारित शुरुआती समय के 18 मिनट बाद पोस्ट किया कि एक्स पर बड़े पैमाने पर डीडीओएस अटैक हो रहा है. मस्क ने ट्वीट में बताया कि इसे बंद करने का काम चल रहा है. अटैक से कम लाइव ऑडियंस इंटरव्यू में जुड़ पाई. मस्क ने बताया कि वो बाद में इंटरव्यू पोस्ट करेंगे. इस बार डोनाल्ड ट्रम्प पर डिजिटल अटैक हुआ है. आइए जानते हैं क्या है DDoS attack और कैसे करता है काम...

क्या है DDoS attack?

DDoS हमले में, कई कंप्यूटर एक साथ किसी वेबसाइट या सेवा पर बहुत ज्यादा दबाव डालते हैं, जिससे वह काम करना बंद कर देती है. यह जानबूझकर किया जाता है ताकि असली यूजर्स उस वेबसाइट या सेवा का इस्तेमाल न कर सकें.

कैसे काम करता है DDoS attack?

DDoS अटैक करने के लिए हैकर्स बहुत सारे कंप्यूटर और दूसरे इलेक्ट्रॉनिक सामानों (जैसे स्मार्टफोन, टीवी, आदि) को अपने कंट्रोल में ले लेते हैं. ये सामान एक खास तरह के सॉफ्टवेयर से इंफेक्टेड हो जाते हैं जिसकी वजह से हैकर उन्हें दूर से चला सकते हैं. इन इंफेक्टेड सामानों को 'बॉट' या 'जॉम्बी' कहते हैं और इन सबको मिलाकर 'बॉटनेट' कहा जाता है.

एक बार जब हैकरों के पास बॉटनेट तैयार हो जाता है, तो वे इन बॉट्स को आदेश देकर किसी भी वेबसाइट या नेटवर्क पर हमला कर सकते हैं. ये बॉट्स एक साथ बहुत सारे रिक्वेस्ट भेजते हैं, जिससे वेबसाइट या नेटवर्क काम करना बंद कर देता है और असली यूजर्स उस तक नहीं पहुंच पाते. क्योंकि ये बॉट असली कंप्यूटर की तरह दिखते हैं, इसलिए इन हमलों को पहचानना बहुत मुश्किल होता है.

2021 में किया गया था ट्विटर से अकाउंट सस्पेंड

पहले ट्विटर (जो अब X कहलाता है) ने साल 2021 में डोनाल्ड ट्रम्प का अकाउंट परमानेंटली सस्पेंड कर दिया था. लेकिन जब एलन मस्क ने ट्विटर खरीदा, तो उन्होंने ट्रम्प का अकाउंट दोबारा खोल दिया. साल 2023 में ट्रम्प वापस ट्विटर आए, लेकिन उन्होंने अभी तक ज्यादा पोस्ट नहीं किए हैं. वो ज्यादातर अपने दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, ट्रुथ सोशल पर ही एक्टिव रहते हैं.

Read More
{}{}