trendingNow12370065
Hindi News >>टेक
Advertisement

Reliance Jio: जियो का जोरदार झटका! अचानक गायब हुए दो Plans, मिलता था अनलिमिटेड 5G डेटा

मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने बहुत पॉपुलर 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. ये प्लान बहुत पसंद किए जाते थे क्योंकि इनमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था और ये लंबे समय तक चलते थे.

Reliance Jio: जियो का जोरदार झटका! अचानक गायब हुए दो Plans, मिलता था अनलिमिटेड 5G डेटा
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 06, 2024, 06:29 AM IST

Reliance Jio: बहुत सारे ग्राहकों को निराश करने वाले फैसले में, मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो ने अपने बहुत पॉपुलर 395 रुपये और 1559 रुपये वाले प्रीपेड प्लान बंद कर दिए हैं. ये प्लान बहुत पसंद किए जाते थे क्योंकि इनमें अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता था और ये लंबे समय तक चलते थे. ये प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छे थे जो कम पैसे में लंबे समय तक डेटा इस्तेमाल करना चाहते थे.

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में अपने प्लान्स के दाम बढ़ा दिए थे. क्योंकि लोग दाम बढ़ने से पहले सस्ते प्लान ले रहे थे, कंपनी को कम पैसे मिल रहे थे. इसलिए, कंपनी ने इन दो प्लान्स को बंद करने का फैसला किया ताकि उसे ज्यादा नुकसान न हो. 

ये भी पढ़ें- BSNL की धमाकेदार वापसी, Jio, Airtel और Vi ने अपने पैर पर मारी कुल्हाड़ी! लाखों लोगों ने कहा- हम जा रहे हैं....

Jio Rs 395 & 1559 Plan

395 रुपये वाले प्लान में आपको 84 दिन तक डेटा मिलता था और 1559 रुपये वाले प्लान में आपको 336 दिन तक डेटा मिलता था. दोनों प्लान में आपको बिना किसी सीमा के 5G डेटा मिलता था. यानी आप जितना चाहें उतना डेटा इस्तेमाल कर सकते थे. ये प्लान उन लोगों के लिए बहुत अच्छे थे जो बहुत सारा डेटा इस्तेमाल करते थे.

ये भी पढ़ें- Jio चोरी-छिपे लाया 365 दिन वाले दो नए Plans, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा; कीमत सिर्फ इतनी

सस्ते प्लान्स भी हुए महंगे

जियो ने 3 जुलाई, 2024 से अपने सारे प्रीपेड प्लान के दाम बढ़ा दिए हैं. कंपनी ये इसलिए कर रही है ताकि उसे हर ग्राहक से ज्यादा पैसे मिल सकें और वो अपने बिजनेस को अच्छे से चला सके. क्योंकि बहुत सारी कंपनियां मोबाइल नेटवर्क का काम करती हैं, इसलिए जियो को भी अपने नेटवर्क को अच्छा रखने और ग्राहकों को अच्छी सेवा देने के लिए पैसे की जरूरत है. सबसे सस्ता प्लान जो पहले 155 रुपये का था, अब 189 रुपये का हो गया है. यानी जियो अब अपने प्लान महंगे कर रहा है ताकि वो अपने 5G नेटवर्क को अच्छे से चला सके और ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं दे सके.

मंथली प्लान भी महंगे

जियो का सबसे सस्ता मंथली प्लान पहले 155 रुपये का था, जिसमें 28 दिन के लिए 2 जीबी डेटा मिलता था. अब ये 189 रुपये का हो गया है. अगर आप 28 दिन के लिए रोज 1 जीबी डेटा वाला प्लान लेते हैं, तो अब आपको पहले के 209 रुपये की जगह 249 रुपये देने होंगे. अगर आप रोज 1.5 जीबी डेटा वाला प्लान लेते हैं, तो अब आपको पहले के 239 रुपये की जगह 299 रुपये देने होंगेऔर अगर आप रोज 2 जीबी डेटा वाला प्लान लेते हैं, तो अब आपको पहले के 299 रुपये की जगह 349 रुपये देने होंगे.

Read More
{}{}