trendingNow11548564
Hindi News >>टेक
Advertisement

आंखें चौंधिया देगी 25 रुपये से सस्ती ये लाइट, बिजली का बिल कर देगी आधे से भी कम!

LED Light: बिजली बिल कम रखने के लिए लोग तरह-तरह के जुगाड़ करते हैं, इतना ही नहीं लोग बिजली भी इस्तेमाल करना कम कर देते हैं. अगर आप भी ऐसा कर रहे हैं तो आज हम आपको ऐसे प्रोडक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं जो बिजली बिल कम रखने में बड़े काम आएगा.

आंखें चौंधिया देगी 25 रुपये से सस्ती ये लाइट, बिजली का बिल कर देगी आधे से भी कम!
Stop
Vineet Singh|Updated: Jan 29, 2023, 08:40 AM IST

Night Light: मार्केट में ग्राहकों के एक से बढ़कर एक तगड़े लाइटिंग के ऑप्शन हैं जो आपके घर में अच्छी-खासी रोशनी कर सकते हैं. हालांकि इन लाइट्स से बिजली का बिल कम रखने में मदद मिलेगी इस बात की कोई भी गारंटी नहीं है. अगर आप भी बिजली का बिल कम रखना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए ऐसी एक लाइट लेकर आए हैं जो बिजली के बिल को काफी हद तक कम करवा सकती है. यहां तक कि आप अपने घर में इसे नाइट बल्ब की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कौन सी है ये लाइटिंग

जिस लाइटिंग के बारे में हम बात कर रह हैं उसका आकार तकरीबन 2 सेंटीमीटर का है लेकिन जहां बात आती है रोशनी की तो ये आपको हैरान कर सकती है. दरअसल हजारों रुपये नाइट लैम्प में आप अगर खर्च नहीं करना चाहते हैं तो ये आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन साबित हो सकती है. इसका नाम DIGILIO USB Lights by Night Plug-in Mini LED Bulb Portable Compact Night Light है. ये उस समय आपके बड़े काम आती हैं जब आप एक कंट्रोल तरीके से से थोड़ी सी लाइटिंग चाहते हैं जो आंखों में चुभे भी ना साथ ही साथ बिजली का बिल भी बचाए.

कितनी है कीमत और क्या है खासियत 

अगर बात करें खासियत की तो ग्राहक इस लाइटिंग को 25 रुपये से भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. ये लाइट इतनी किफ़ायती है और यही वजह है कि मार्केट में इसकी इतनी जबरदस्त डिमांड आ रही है. अगर आप इस बारे में नहीं जानते थे तो इसे आप भी ट्राई कर सकते हैं. ये लाइटिंग अमेजन पर उपलब्ध है और इसे खरीदना है तो आपको बस ऑनलाइन इसे परचेज करना पड़ेगा.

Read More
{}{}