trendingNow11773166
Hindi News >>टेक
Advertisement

Threads में मिलने जा रहा WhatsApp जैसा फीचर! जानते ही Elon Musk आ जाएंगे टेंशन में

थ्रेड्स ऑटो डिलीट फीचर लॉन्च करने वाला है. इससे यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्ट्स को स्वचालित रूप से हटा सकेंगे. मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था. यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है. 

Threads में मिलने जा रहा WhatsApp जैसा फीचर! जानते ही Elon Musk आ जाएंगे टेंशन में
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Jul 10, 2023, 12:37 PM IST

ट्विटर को टक्कर देना वाला थ्रेड्स एक नया फीचर लाने वाला है, जिसका नाम होगा ऑटो डिलीट. इससे यूजर अपने कुछ महीने पुराने पोस्ट्स को स्वचालित रूप से हटा सकेंगे. पोस्ट्स को 90 दिनों के बाद ऑटोमेटिक डिलीट करने के विकल्प के संबंध में एक फीचर अनुरोध के जवाब में, इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी ने सोमवार को ट्वीट किया, 'मैंने 30 दिन के ऑटो-डिलीट को सोचा था, लेकिन यूजर्स के विचारानुसार 90 दिन बेहतर हो सकते हैं....'

पिछले हफ्ते आया है थ्रेड्स
मेटा ने पिछले सप्‍ताह 100 देशों में आईओएस और एंड्रॉइड यूजर्स के लिए थ्रेड्स लॉन्च किया था. यह वर्तमान में ऐप स्टोर पर टॉप फ्री ऐप है. लॉन्च के कुछ ही दिनों के भीतर थ्रेड्स ने नौ करोड़ यूजर साइन-अप को पार कर लिया है.

एलन मस्क ने किया था ट्वीट
इस बीच, ट्विटर के मालिक एलन मस्क ने रविवार को मेटा के संस्थापक और सीईओ मार्क जुकरबर्ग का मजाक उड़ाया और कहा, "जुक इज अ कक" पिछले सप्‍ताह मस्क ने कहा था, 'कम्पीटिशन ठीक है, लेकिन नकल नहीं.'

मस्क ने 2017 में जुकरबर्ग पर पलटवार करते हुए कहा था कि मेटा सीईओ की आर्टिफिशल इंटेलिजेंस की समझ "सीमित" है. 

(इनपुच-आईएएनएस)

Read More
{}{}