trendingNow12271415
Hindi News >>टेक
Advertisement

AI क्षमताओं के साथ MediaTek ने पेश किए दो नए चिपसेट, जानें यूजर्स को मिलेगा क्या कुछ खास

MediaTek New Chipset: मीडियाटेक ने दो नए चिपसेट पेश किए हैं, जिन्हें Dimensity 7300 और Dimensity 7300X 4nm कहा जाता है.  कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पावर एफिशियंट भी हैं. आइए आपको इनके बारे में विस्तार से बताते हैं. 

MediaTek Dimensity
Stop
Raman Kumar|Updated: May 31, 2024, 12:43 PM IST

MediaTek: मीडियाटेक ने दो नए चिपसेट पेश किए हैं, जिन्हें Dimensity 7300 और Dimensity 7300X 4nm कहा जाता है.  कंपनी का दावा है कि ये चिपसेट बेहतरीन परफॉर्मेंस के साथ पावर एफिशियंट भी हैं. मतलब ये कम बैटरी खर्च करते हैं. इनकी मदद से आप आसानी से कई काम एक साथ कर सकते हैं, जैसे आप बेहतर फोटो ले सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. खास बात यह है कि Dimensity 7300X फोल्डेबल स्मार्टफोन के लिए बनाया गया है और डुअल स्क्रीन को सपोर्ट करता है.

Dimensity 7300 और Dimensity 7300X 4nm में क्या है खास 

दोनों चिपसेट में ऑक्टा-कोर CPU है. 4nm की प्रोसेस वाली ये चिप Dimensity 7050 से 25% कम बैटरी खर्च करती है. साथ ही बेहतर ग्राफिक्स के लिए नया Arm Mali-G615 GPU और MediaTek HyperEngine भी दिया गया है. नई टेक्नोलॉजी से ब्लूटूथ से तेज आवाज और स्टीरियो इफेक्ट मिलेगा.

Dimensity 7300 20% ज्यादा तेज परफॉर्मेंस और कम बैटरी खर्च करेगा. इसमें 12-bit HDR कैमरा सपोर्ट है जो 200MP की तस्वीरें ले सकता है. इसके अलावा यह कम रोशनी में भी अच्छी फोटो लेने में मदद करता है. साथ ही 4K HDR वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकता है.

फोल्डेबल फोन के लिए बनाया गया Dimensity 7300X 

Dimensity 7300X फोल्डेबल फोन के लिए बनाया गया है और डुअल स्क्रीन को सपोर्ट करता है. दोनों चिपसेट MediaTek APU 655 प्रोसेसर के साथ आते हैं जो AI के काम को तेजी से करता है. साथ ही MediaTek 5G UltraSave 3.0+ टेक्नोलॉजी से 5G इस्तेमाल करते समय भी कम बैटरी खर्च होगी. यह टेक्नोलॉजी पहले के मुकाबले 13 से 30% ज्यादा बैटरी बचाएगी. साथ ही 5G की स्पीड को भी बढ़ाते हैं.

MiraVision 955 बिल्ट-इन के साथ आते हैं नए मीडियाटेक चिपसेट 

मीडियाटेक के मिराविजन 955 बिल्ट-इन के साथ डाइमेंशन 7300 SoCs 10-बिट ट्रू कलर के साथ WFHD+ डिस्प्ले को भी सपोर्ट करता है. साथ ही ग्लोबल HDR स्टैंटर्ड सपोर्ट के साथ मीडिया स्ट्रीमिंग और प्लेबैक को बढ़ाता है. 

Read More
{}{}