trendingNow11229619
Hindi News >>टेक
Advertisement

पति को कैसे बनाया जाए 'जोरू का गुलाम'? शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं महिलाएं

Married Women Search the Most on Google: एक स्टडी से पता चला है कि गूगल पर शादीशुदा महिलाएं सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं. सर्च रिजल्ट जानकर आप भी हंसी आ जाएगी. आइए जानते हैं...

 
पति को कैसे बनाया जाए 'जोरू का गुलाम'? शादी के बाद Google पर ऐसी चीजें सर्च करती हैं महिलाएं
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 23, 2022, 09:38 AM IST

Married Women Search the Most on Google: हर चीज को जानने के लिए गूगल (Google) का इस्तेमाल किया जाता है. गूगल (Google Search) के पास हर उस सवाल का जवाब है, जो हमारे दिमाग में घूमता रहता है. हाल ही में आई एक स्टडी से पता चला है कि गूगल पर शादीशुदा महिलाएं सबसे ज्यादा क्या सर्च करती हैं. सर्च रिजल्ट जानकर आप भी हंसी आ जाएगी. आइए जानते हैं कि शादीशुदा महिलाएं (Married Women) आखिर गूगल पर क्या सर्च करती हैं...

What do Married Women Search the Most on Google?

Google के डेटा के मुताबिक, शादीशुदा महिलाएं सबसे ज्यादा सर्च करती हैं कि कैसे पता करें कि पति को क्या पसंद है. उनकी चॉइस क्या है और उन्हें क्या पसंद और नापसंद है. यह सवाल उनकी तरफ से काफी आम हैं. गूगल पर ये सवाल भी काफी बार पूछा जाता है कि शादीशुदा महिलाएं अपने पति का दिल कैसे जीतें, उन्हें किस तरह खुश करें. लेकिन एक सर्च हैरान करने वाला है, जानकर आप भी चौंक जाएंगे.

पति को कैसे बनाया जाए 'जोरू का गुलाम'?

शादीशुदा महिलाएं गूगल से पूछती हैं कि अपने पति को अपनी मुट्ठी में करके कैसे रखें, उन्हें 'जोरू का गुलाम' कैसे बनाएं. पत्नियां जानना चाहती हैं कि उन्हें अपने परिवार को बढ़ाने का फैसला कब लेना चाहिए और बच्चा पैदा करने का सही समय क्या हो सकता है. 

शादीशुदा महिलाएं ये सवाल भी पूछती हैं

* महिलाएं जानना चाहती हैं कि शादी के बाद उन्हें अपने नए परिवार में किस तरह पेश आना चाहिए, वो उस परिवार, अपने ससुराल का हिस्सा कैसे बन सकती हैं. 
* अपने परिवार की जिम्मेदारी किस तरह उठाई जाएगी. 
* अपना खुद का बिजनेस शादी के बाद कैसे चलाना चाहिए और परिवार को बिजनेस के साथ कैसे हैंडल करना चाहिए. 

Read More
{}{}