trendingNow11877657
Hindi News >>टेक
Advertisement

आ रहा है देश का 'सबसे सस्ता' 5G Smartphone, ये कंपनी तोड़ेगी महंगे फोन्स का गुरूर! देख लें डिजाइन

itel भारत में अपना सबसे किफायती 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है. इसकी कीमत 10 हजार से कम हो सकती है. फोन को सितंबर के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है. आइए जानते हैं इस फोन के बारे में...  

आ रहा है देश का 'सबसे सस्ता' 5G Smartphone, ये कंपनी तोड़ेगी महंगे फोन्स का गुरूर! देख लें डिजाइन
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Sep 18, 2023, 08:37 PM IST

एक समय था जब 5G Smartphones काफी महंगे आते थे या फिर यह कहें कि सिर्फ प्रीमियम फोन्स ही आते थे. लेकिन समय बीता और अब बजट 5जी फोन्स भी आते हैं. मिड-रेंज कैटेगरी में भी अच्छे फोन आ जाते हैं. लेकिन 10 हजार की कैटेगरी में अभी भी 5जी फोन्स के ज्यादा ऑप्शन्स नहीं हैं. iTel भारत में 10 हजार रुपये से कम कीमत वाला 5जी स्मार्टफोन लॉन्च करने की प्लानिंग बना रहा है. 

itel P55 5G

iTel भारत में अपना पहला 5G स्मार्टफोन सितंबर के अंत में लॉन्च करने की योजना बना रहा है. इस फोन को iTel P55 5G कहा जाएगा और यह त्योहारी सीजन के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है. iTel P55 5G की कीमत 10,000 रुपये से कम होने की उम्मीद है. यह भारत का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन होगा. 

कंपनी के CEO ने 2023 के शुरुआत में संकेत दिया था कि वो 5जी फोन को लाने वाले हैं. आईटेल एंट्री लेवल स्मार्टफोन लाने के लिए जाना जाता है, जिनकी कीमत 8 हजार रुपये के आस-पास होती है. कंपनी का टैबलेट 12 हजार रुपये में आता है. अब कंपनी अपना किफायती 5जी फोन को पेश करने वाली है. 

टीजर इंमेज शेयर की गई है, जिससे पता चलता है कि इस फोन में दो रियर कैमरे होंगे. फोन में राइट साइज पावर बटन और वॉल्यूम कीज होंग. लॉन्च में अभी कुछ दिन बाकी हैं, ऐसे में आने वाले दिनों में और भी जानकारियां सामने आने की उम्मीद है. 

हाल ही में लॉन्च हुए दो फोन

कंपनी ने हाल ही में भारत में P40+ और A60s बजट फोन लॉन्च किए हैं. पहले की कीमत 8,099 रुपये और दूसरे वाले की कीमत 6,299 रुपये है. P40+ में 7000mAh की दमदार बैटरी मिलती है, तो वहीं A60s में 5000mAh की बैटरी मिलती है. 

Read More
{}{}