trendingNow11404706
Hindi News >>टेक
Advertisement

दिलों-दिमाग पर छाने आया 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला लल्लनटॉप Smartphone, देखें गजब Design

iQOO Mid Range Smartphone: iQOO ने स्टाइलिश डिजाइन और धांसू फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जो झटपट चार्ज हो जाएगा. फोन का डिजाइन भी आपको खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 की कीमत और फीचर्स...

 
दिलों-दिमाग पर छाने आया 15 मिनट में फुल चार्ज होने वाला लल्लनटॉप Smartphone, देखें गजब Design
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 21, 2022, 12:49 PM IST

iQOO Neo 7 आज चीन में लॉन्च हो गया है. यह इंक्रिमेंटल अपग्रेड्स पैक करता है और iQOO Neo 6 के उत्तराधिकारी के रूप में आता है. लेटेस्ट पेशकश एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है. iQOO Neo 7 में धमाकेदार फीचर्स मिलने वाले हैं. फोन में 6.7-इंच का डिस्प्ले, 50MP का कैमरा और 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है. फोन का डिजाइन भी आपको खूब पसंद आएगा. आइए जानते हैं iQOO Neo 7 की कीमत और फीचर्स...

iQOO Neo 7 Price In India

iQOO Neo 7 को पॉप ऑरेंज, इम्प्रेशन ब्लू और जियोमेट्रिक ब्लैक रंगों में पेश किया गया है. स्मार्टफोन की कीमत 8GB + 128GB और 8GB + 256GB कॉन्फिगरेशन के लिए RMB 2,699 (30,858 रुपये) और RMB 2,999 (34,288 रुपये), 12GB + 512GB वेरिएंट की कीमत RMB 3,299 (37,699 रुपये) है.

iQOO Neo 7 Specifications

iQOO Neo 7 में 6.78-इंच का Samsung E5 AMOLED डिस्प्ले है, जिसमें सेंटर-अलाइन्ड पंच-होल कटआउट है। यह FHD+ रेजोल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, 1,500 निट्स पीक ब्राइटनेस और HDR10+ सपोर्ट देता है। स्क्रीन एक एकीकृत फिंगरप्रिंट स्कैनर से भी लैस है।

iQOO Neo 7 Camera

ऑप्टिक्स के मोर्चे पर, iQOO Neo 7 ट्रिपल रियर कैमरों के साथ आता है. सेटअप में OIS सपोर्ट वाला 50MP का मुख्य सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2MP का तीसरा यूनिट शामिल है. 16MP का फ्रंट-फेसिंग सेल्फी स्नैपर है.

iQOO Neo 7 Battery

हुड के तहत, iQOO Neo 7 में 4nm आर्किटेक्चर पर आधारित मीडियाटेक डाइमेंशन 9000+ प्रोसेसर है. यह 12GB तक LPDDR5 रैम और 256GB UFS 3.1 ऑनबोर्ड स्टोरेज पैक करता है. गर्मी लंपटता के लिए वाष्प कक्ष शीतलन प्रणाली भी है. स्मार्टफोन 120W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 5,000mAh की बैटरी यूनिट से अपनी शक्ति खींचता है. डुअल एक्स-एक्सिस लीनियर मोटर है.

iQOO Neo 7 Features

iQOO Neo 7 के कनेक्टिविटी विकल्पों में 5G, एक USB-C पोर्ट, एक 3.5mm हेडफोन जैक, वाईफाई, ब्लूटूथ और NFC शामिल हैं.

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}