trendingNow11324628
Hindi News >>टेक
Advertisement

पैसे लेकर किसी का भी फोन Hack कर रही है ये कंपनी, जमकर मच रहा बवाल; ऐसे करेगी जासूसी

एक स्पाइवेयर कंपनी ऐसा ऑफर लाई है, जिससे काफी बवाल मचा हुआ है. वो पैसे लेकर किसी भी फोन को हैक करने का दावा कर रही है. ट्वीट वायरल हो गया है.

 
पैसे लेकर किसी का भी फोन Hack कर रही है ये कंपनी, जमकर मच रहा बवाल; ऐसे करेगी जासूसी
Stop
Zee News Desk|Updated: Aug 29, 2022, 07:07 AM IST

एक जानी-मानी स्पाइवेयर कंपनी Intellexa अब NSO ग्रुप Pegasus डेवलपर के साथ कॉम्पिटीशन कर रही है. वो ऐसा ऑफर लेकर आई है, जिसने दुनिया को हैरानी में डाल दिया है. वो पैसे लेकर किसी भी फोन को हैक करने का दावा कर रही है. वो 8 मिलियन डॉलर (करीब 64 करोड़ रुपये) की फीस लेकर Android और iOS डिवाइस को हैक करने की सेवाएं प्रदान कर रही है. इस पर काफी बवाल मचा पडा है. आइए जानते हैं इसके बारे में डिटेल में...

पैसे लेकर फोन कर रहे हैं हैक

मैलवेयर सोर्स कोड प्रोवाइडर Vx-अंडरग्राउंड को Intellexa के एक प्रपोजल को रिप्रेजेंट करने वाले दस्तावेज मिले, जो ऐसी सेवाएं प्रदान करते हैं जिनमें Android और iOS डिवाइस के कारनामे शामिल हैं. ट्वीट करते हुए लिखा, 'लीक किए गए दस्तावेज ऑनलाइन 8,000,000 डॉलर आईओएस रिमोट कोड एक्सिक्यूशन जीरो डे एक्सप्लॉइट दिखाते हैं.'

फोन होना चाहिए Android 12 में अपडेट

इस ऑफर में iOS और Android उपकरणों के लिए 10 इंफेक्शन्स के साथ-साथ '100 सफल इंफेक्शन्स की मैग्जीन' भी शामिल है. सुरक्षा सप्ताह के अनुसार, 'मालिकाना और गोपनीय के रूप में लेबल किए गए' दस्तावेजों से पता चला है कि कारनामे आईओएस 15.4.1 और लेटेस्ट एंड्रॉइड 12 अपडेट पर काम करना चाहिए. Apple ने मार्च में iOS 15.4.1 जारी किया, जो बताता है कि यह ऑफर हालिया है.

यूरोप में स्थित है Intellexa

Intellexa पूरे महाद्वीप में छह साइटों और R&D लैब्स के साथ यूरोप में स्थित है. कंपनी ने अपनी वेबसाइट पर पोस्ट किया, 'हम दुनिया भर में लॉ इन्फोर्समेंट और खुफिया एजेंसियों को कई और विविध समाधानों के साथ डिजिटल अंतर को बंद करने में मदद करते हैं, सभी हमारे अद्वितीय और सर्वश्रेष्ठ-इन-क्लास नेबुला प्लेटफॉर्म के साथ इंटिग्रेटेड हैं.'

ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}