trendingNow11392957
Hindi News >>टेक
Advertisement

धूम मचाने आया कम कीमत का सबसे हल्का Laptop, तगड़ी बैटरी और धांसू डिजाइन; देख खरीदने का करेगा मन

Laptop Under 35K: Infinix ने भारत में 35 हजार से कम कीमत वाला लैपटॉप लॉन्च किया है. जो दमदार फीचर्स के साथ आता है. आइए जानते हैं Infinix INBook X2 Plus की कीमत और फीचर्स...

 
धूम मचाने आया कम कीमत का सबसे हल्का Laptop, तगड़ी बैटरी और धांसू डिजाइन; देख खरीदने का करेगा मन
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 13, 2022, 11:06 AM IST

Infinix INBook X2 Plus भारत में लॉन्च हो गया है. यह कंपनी का चौथा लैपटॉप है. साथ ही, ब्रांड ने देश में Infinix 43 Y1 स्मार्ट टीवी की भी घोषणा की है. INBook X2 Plus एक बजट लैपटॉप है और इसमें अच्छे स्पेसिफिकेशन हैं. यह लैपटॉप काफी हल्का और चलाने में शानदार है. आइए जानते हैं Infinix INBook X2 Plus की कीमत और फीचर्स...

Infinix INBook X2 Plus Price In India

Infinix INBook X2 Plus कोर i3, 8GB + 256GB विकल्प के लिए 32,990 रुपये से शुरू होता है जबकि 512GB स्टोरेज मॉडल की कीमत 35,990 रुपये है. कोर i5 8GB + 512GB और Core i7 16GB + 512GB कॉन्फ़िगरेशन की कीमत क्रमशः 42,990 रुपये और 52,990 रुपये है. लैपटॉप ग्रे, ब्लू और रेड रंगों में उपलब्ध हो सकता है. यह भारत में 18 अक्टूबर, 2022 से खरीद के लिए उपलब्ध होगा.

Infinix INBook X2 Plus Specifications

Infinix INBook X2 Plus में FHD रिजॉल्यूशन वाला 15.6-इंच डिस्प्ले, 100 प्रतिशत sRGB कलर गैमिट, और 300 निट्स पीक ब्राइटनेस है. यह एक एल्यूमीनियम एलॉय मेटल यूनिबॉडी को सपोर्ट करता है और इसका वजन 1.58 किलोग्राम है. एक एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया एक 1080p वेब कैमरा है. डिवाइस में बैकलिट कीबोर्ड भी है. ऑडियो के मोर्चे पर, लैपटॉप डीटीएस ऑडियो प्रोसेसिंग के साथ स्टीरियो स्पीकर से लैस है.

Infinix INBook X2 Plus Battery

हुड के तहत, Infinix INBook X2 Plus 11वीं पीढ़ी के Intel Core i7 प्रोसेसर द्वारा संचालित है. i3 प्रोसेसर विकल्प इंटेल UHD ग्राफिक्स के साथ आता है, जबकि कोर i5 और i7 वेरिएंट को Iris Xe ग्राफिक्स के साथ जोड़ा गया है. मशीन 16GB LPDDR4x रैम और 512GB SSD स्टोरेज तक पैक करती है. यह विंडोज 11 होम पर चलता है और 65W फास्ट चार्जिंग के समर्थन के साथ 50Wh बैटरी द्वारा समर्थित है.

Infinix INBook X2 Plus Features

कनेक्टिविटी के मोर्चे पर, Infinix INBook X2 Plus वाईफाई 6, दो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, दो यूएसबी 3 पोर्ट, एक एचडीएमआई 1.4, एसडी कार्ड स्लॉट और एक 3.5 mm हेडफोन जैक जैसे विकल्प प्रदान करता है. 

ये स्टोरी आपने पढ़ी देश की सर्वश्रेष्ठ हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर

Read More
{}{}