trendingNow12397677
Hindi News >>टेक
Advertisement

WhatsApp पर अपने आप सेव हो जाती है फोटो-वीडियो, जानें डिसेबल करने का आसान तरीका

WhatsApp Media Auto Save: व्हाट्सएप यूजर्स को अपने फोन की गैलरी में अपने डाउनलोड किए गए मीडिया (जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट) को सेव करने देता है. लेकिन, आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके फोटो और वीडियो को ऑटो-सेव होने से रोक सकते हैं. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्यो करना है. 

WhatsApp पर अपने आप सेव हो जाती है फोटो-वीडियो, जानें डिसेबल करने का आसान तरीका
Stop
Raman Kumar|Updated: Aug 24, 2024, 11:09 AM IST

WhatsApp Features: WhatsApp एक लोकप्रिय मैसेजिंग ऐप है, जिसका इसतेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं. इसकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर देश में इसके यूजर्स हैं. व्हाट्सएप में कई ऐसे फीचर्स मिलते हैं, जो यूजर्स के काफी काम आते हैं. साथ ही कंपनी यूजर्स के एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए-नए फीचर्स लाती रहती है. व्हाट्सएप यूजर्स को अपने फोन की गैलरी में अपने डाउनलोड किए गए मीडिया (जैसे फोटो, वीडियो, डॉक्यूमेंट) को सेव करने देता है. 

गैलरी को मैनज करना आसान
लेकिन, कई बार लोग कुछ ऐसे ग्रुप्स में जुड़े होते हैं, जिसमें बहुत सारे फोटो और वीडियो आते रहते हैं. इससे फोन की गैलरी भर जाती है. ऐसे में कई लोगों को अपनी जरूरी फोटो या वीडियो ढूंढने में परेशानी हो सकती है. अगर आप भी इस तरह की समस्या का सामना कर रहे हैं तो परेशान मत होइए. व्हाट्सएप पर इससे बचने का तरीका है. आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करके फोटो और वीडियो को ऑटो-सेव होने से रोक सकते हैं. इससे आपको फोन की गैलरी को मैनेज करने में भी आसानी होगी. आइए आपको बताते हैं कि आपको क्यो करना है. 

सभी चैट्स के लिए मीडिया सेव करना बंद कैसे करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.
2. फिर ऊपर दाईं ओर तीन डॉट्स पर टैप करें.
3. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा, जहां आप Settings ऑप्शन को चुनें.
4. फिर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा. 
5. यहां आपक Chats ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए. 
6. यहां आपको Media visibility का ऑप्शन मिलेगा. इसे डिसेबल कर दीजिए. 

यह भी पढ़ें - कंप्यूटर का Mouse कैसे करता है काम? जानें इसके पीछे की टेक्नोलॉजी

किसी विशेष चैट या ग्रुप के लिए मीडिया सेव करना बंद कैसे करें

1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन पर WhatsApp खोलें.
2. फिर उस चैट या ग्रुप पर जाएं, जिसमें आप मीडिया सेव करना बंद करना चाहते हैं.
3. इसके बाद उस व्यक्ति की प्रोफाइल पिक्चर पर टैप करें और प्रोफाइल पेज पर जाएं. 
4. यहां आपको Media visibility का ऑप्शन मिलेगा. इस पर टैप कीजिए.
5. इसके बाद एक पॉप-अप मेन्यू खुलेगा.
6. यहां आप NO ऑप्शन को सिलेक्ट कीजिए और फिर OK बटन पर टैप कर दीजिए. 

यह भी पढ़ें - बड़े काम का है AC का ये बटन, जड़ से मिटा देगा उमस का नामोनिशान, जानें कैसे

Read More
{}{}