trendingNow11381642
Hindi News >>टेक
Advertisement

Hotel Room MMS: होटल रूम में जलती दिखे ये छोटी सी लाइट तो तुरंत खाली कर दें कमरा, ऐसा नहीं किया तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना

MMS Scam: आजकल लोग जब होटल्स में जाते हैं तो उन्हें इस बात का डर सताता रहता है कि कहीं उनका भी m.m.s. ना बन जाए क्योंकि ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं जिनमें होटलों के अंदर कैमरे छुपा कर रखे जाते हैं और उनसे गेस्ट के वीडियो बना लिया जाता है. ऐसा कुछ आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपके लिए कुछ जरूरी टिप्स लेकर आए हैं जो आपको हिडन कैमरा से बचाएंगे.

Hotel Room MMS: होटल रूम में जलती दिखे ये छोटी सी लाइट तो तुरंत खाली कर दें कमरा, ऐसा नहीं किया तो जिंदगी भर पड़ेगा पछताना
Stop
Zee News Desk|Updated: Oct 05, 2022, 05:47 PM IST

Hotel Room Scam: होटल रूम अब पहले की तुलना में काफी सुरक्षित हो गए हैं लेकिन फिर भी कई बार ऐसे मामले सामने आ जाते हैं जिनमें दावा किया जाता है कि होटल के अंदर कैमरे छिपाकर लोगों के प्राइवेट मूवमेंट के वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल किया जाता है. ऐसे मामलों की वजह से ही लोग अब होटल जाने से डरते हैं. अगर आपका भी काम के सिलसिले में या घूमने के सिलसिले में होटलों में आना जाना रहता है तो आज हम आपको कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं जिनकी बदौलत आप m.m.s. स्कैम से खुद को बचा सकते हैं.

हिडन कैमरा डिटेक्टर आएगा काम

अमेज़न पर आप आसानी से हिडन कैमरा डिटेकटर खरीद सकते हैं यह एक किफायती गैजेट है और इसकी बदौलत आप किसी भी कमरे में लगे हुए हैं हिजन कैमरा को आसानी से तलाश सकते हैं. इसकी कीमत तकरीबन ₹2500 से लेकर ₹4000 के बीच होती है. इसको इस्तेमाल करना भी बेहद ही आसान है क्योंकि यह किसी स्मार्टफोन से भी छोटा गैजेट होता है जो आपकी पॉकेट में फिट हो जाता है यह बैटरी ऑपरेटेड है और आप सिर्फ एक बटन टच करते ही होटल के कमरे में लगे हुए किसी भी छुपे हुए कैमरे को तलाश सकते हैं.

इस रेड लाइट से बचना है जरूरी

जब आप किसी होटल रूम में चेक-इन करते हैं तो सबसे पहला काम यह होता है कि उस कमरे की अच्छी तरह तलाशी ले. अगर आपके पास कोई हिडेन कैमरा डिटेकटर डिवाइस नहीं है तो आप कमरे में लगे हुए शीशों को जरूर चेक करें अगर वहां पर आपको किसी तरह की रेड लाइट ब्लिंक करती हुई नजर आ रही है तो आप को सावधान होने की जरूरत है और आप तुरंत ही वह होटल छोड़ दें. रेड लाइट ब्लिंक होने का मतलब यह है कि वहां पर कोई कैमरा लगा हुआ है और यह उसकी पावर लाइट होती है जो कैमरा ऑन होने पर जलती है और ब्लिंक करती है. ऐसे में आप तुरंत पुलिस में FIR दर्ज कराएं.

Read More
{}{}