trendingNow11714091
Hindi News >>टेक
Advertisement

Refrigerator में धमाका! पलक झपकते ही उड़ जाएंगे इसके परखच्चे, आपने तो नहीं कर दी ये गलती

Blast in Fridge: कोई भी रेफ्रिजरेटर बड़ा ही खतरनाक साबित हो सकता है और इसके पीछे वजह है लापरवाही से इसका इस्तेमाल करना, इसमें तेज धमाका हो सकता है जो जानलेवा साबित हो सकता है.

Refrigerator में धमाका! पलक झपकते ही उड़ जाएंगे इसके परखच्चे, आपने तो नहीं कर दी ये गलती
Stop
Vineet Singh|Updated: May 28, 2023, 06:17 AM IST

Refrigerator Care: वैसे तो रेफ्रिजरेटर एक बेहद ही सुरक्षित होम अप्लायंसेज इसका इस्तेमाल हर घर में किया जाता है लेकिन सिर्फ तब तक, जब तक इसे सावधानी से इस्तेमाल किया जाए. जब आप रेफ्रिजरेटर को लापरवाही से इस्तेमाल करना शुरू करते हैं तब इसमें तेज धमाका होने की संभावना बनी रहती है. आपको बता दें कि रेफ्रिजरेटर काफी खतरनाक साबित हो सकता है और आप अगर इससे हल्के में लेते हैं यह आपकी बड़ी गलती है क्योंकि इसकी देखरेख ना करना इसे किसी शक्तिशाली बम की तरह बना सकता है. अगर आपको इस बात पर यकीन नहीं आ रहा है तो आज हम आपको इस बारे में बताएंगे.

इन टिप्स की बदौलत रह सकते हैं सुरक्षित 

1.कभी भी रेफ्रिजरेटर को ऐसी जगह पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जहां पर बिजली फ्लकचुएट करती है. दरअसल ऐसा होने पर रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर पर दबाव बढ़ सकता है और इसमें धमाका हो सकता है.

2.कई बार ऐसा होता है जब आप रेफ्रिजरेटर में बर्फ जमने देते हैं और यह लगातार जमती हुई चली जाती है ऐसे में आपको कोशिश करनी चाहिए कि रेफ्रिजरेटर को कुछ-कुछ घंटों पर खोलते रहें इससे बर्फ जमने की प्रक्रिया धीमी पड़ जाएगी और आपको उसका तापमान भी बढ़ा देना चाहिए.

3.रेफ्रिजरेटर में अगर किसी तरह की खराबी आती है खास तौर से कंप्रेसर वाले हिस्से में तो आपको इसे कंपनी के ही सर्विस सेंटर पर ले जाना चाहिए क्योंकि कंपनी में ओरिजिनल पार्ट्स की गारंटी दी जाती है. अगर आप लोकल पार्ट्स का इस्तेमाल करते हैं तो इससे कंप्रेसर में धमाका हो सकता है.

4.अगर आप लंबे समय से रेफ्रिजरेटर में कुछ भी सामान नहीं रख रहे हैं लेकिन यह लगातार चल रहा है तो आपको इसे खोलने से पहले या फिर इसमें कोई सामान रखने से पहले इसे पावर ऑफ कर देना चाहिए और तब इसे ऑन करना चाहिए क्योंकि इससे रेफ्रिजरेटर में किसी तरह का धमाका नहीं होगा.

5.कभी भी रेफ्रिजरेटर को इस्तेमाल करने के दौरान इस का तापमान सबसे निम्नतम स्तर पर नहीं लाना चाहिए क्योंकि इसकी वजह से रेफ्रिजरेटर के कंप्रेसर को जरूरत से ज्यादा दबाव डालना पड़ता है और यह काफी गर्म हो जाता है और इसके फटने की संभावना बनी रहती है.

Read More
{}{}