trendingNow12078421
Hindi News >>टेक
Advertisement

गर्म हवा नहीं, धुआं उगलता है हीटर? परेशान न हों, सफाई के ये आसान तरीके आपके Heater को बना देंगे नया!

Room Heater Cleaning Tips: रूम हीटर पर धूल और गंदगी जमा होने से हीटिंग क्षमता कम हो सकती है और यह खराब भी हो सकता है. इसलिए रूम हीटर को नियमित रूप से साफ करना चाहिए. आइए आपको बताते हैं कि आप घर में कैसे रूम हीटर को साफ कर सकते हैं. 

Room Heater
Stop
Raman Kumar|Updated: Jan 25, 2024, 07:43 PM IST

How to Clean Room Heater: सर्दियों में रूम हीटर का इस्तेमाल काफी आम बात है. ज्यादतर लोग ठंड से बचने के लिए रूम हीटर का इस्तेमाल करते हैं. यह घर को गर्म रखने का एक आसान और सुविधाजनक तरीका है. हालांकि, रूम हीटर का इस्तेमाल करने से पहले इसे अच्छी तरह साफ करना जरूरी है. रूम हीटर पर धूल और गंदगी जमा होने से हीटिंग क्षमता कम हो सकती है और यह खराब भी हो सकता है. इसलिए रूम हीटर को नियमित रूप से साफ करना चाहिए. अगर आप इस रेगुलरली साफ नहीं करते हैं तो आपकी जेब पर भी भारी बोझ पड़ सकता है. आइए आपको बताते हैं कि आप घर में कैसे रूम हीटर को साफ कर सकते हैं. 

Room Heater को साफ करने का तरीका 

रूम हीटर बिजली से चलता है. लंबे समय तक इस्तेमाल करने से इस पर धूल और गंदगी जमा हो सकती है. ऐसे में इसे समय रहते साफ करना जरूरी होता है. रूम हीटर को साफ करने के लिए आप इन तरीकों का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

1. सबसे पहले आप रूम हीटर को बिजली से डिस्कनेक्ट कर दें.
2. अब रूम हीटर के बाहरी हिस्से को एक मुलायम कपड़े से साफ करें.
3. अगर रूम हीटर में एयर फिल्टर है तो उसे हटाकर साफ करें.
4. रूम हीटर के अंदर के हिस्सों को साफ करने के लिए एक वैक्यूम क्लीनर या एयर ब्लोअर का इस्तेमाल करें.
5. अगर रूम हीटर में किसी प्रकार की जंग या खरोंच है तो उसे हटाने के लिए एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा ऑयल लगाकर रगड़ें.
6. रूम हीटर को साफ करने के बाद उसे अच्छी तरह सुखने दें.

Room Heater को साफ करने के लिए इन बातों का ध्यान रखें

1. रूम हीटर को साफ करने के लिए किसी भी तरह के कैमिकल का इस्तेमाल न करें. इससे हीटर को नुकसान हो सकता है.
2. रूम हीटर के अंदर के हिस्सों को साफ करने के लिए एक साफ कपड़े पर थोड़ा सा डिशवॉशर लिक्विड या बेकिंग सोडा लगाकर रगड़ सकते हैं. मगर इस बात का ध्यान रखें की किसी हिस्से को नुकसान न पहुंचे. 
3. रूम हीटर को साफ करने के बाद उसे फिर से बिजली से कनेक्ट करें.
4. रूम हीटर को नियमित रूप से साफ करने से यह लंबे समय तक चलेगा और उसकी हीटिंग क्षमता भी बेहतर रहेगी.

Read More
{}{}