trendingNow12083125
Hindi News >>टेक
Advertisement

LED TV की सफाई करते समय भूलकर भी न करें ये लापरवाही, महंगी पड़ सकती है छोटी सी गलती

LED TV Clening Tips: एलीईडी टीवी को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए समय-समय पर इनकी सफाई करना जरूरी है. LED TV को साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो टीवी को नुकसान हो सकता है.

LED TV
Stop
Raman Kumar|Updated: Jan 28, 2024, 06:18 PM IST

आजकल LED TV लगभग हर घर में इस्तेमाल किए जाते हैं. ये आम टीवी से बेहतर होते हैं और लोगों को बेहतरीन अनुभव देते हैं. ये टीवी अपने बेहतरीन फीचर्स और पिक्चर क्वालिटी के लिए जाने जाते हैं. ये अन्य टीवी के मुकाबले पतले और हल्के होते हैं. इसलिए इनकी देखभाल भी थोड़ी ज्यादा करनी होती है. लंबे समय तक एलीईडी टीवी को अच्छी कंडीशन में रखने के लिए समय-समय पर इनकी सफाई करना जरूरी है. LED TV को साफ करते समय कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो टीवी को नुकसान हो सकता है.

LED TV साफ करने से पहले इन बातों का ध्यान रखें

1. LED TV को साफ करने से पहले उसे बंद करके अनप्लग कर दें. इससे बिजली का करंट लगने का खतरा नहीं होगा.
2. TV को किसी सुरक्षित जगह पर रखें. इससे स्क्रीन पर खरोंच लगने का खतरा कम होगा.
3. एसईडी टीवी साफ करने के लिए नरम कपड़े या माइक्रोफाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें. कठोर कपड़े या ब्रश से स्क्रीन पर खरोंच लग सकती है.
4. साफ करने के लिए किसी भी तरह के कैमिकल या डिटर्जेंट का इस्तेमाल न करें. इससे स्क्रीन को नुकसान पहुंच सकता है.

LED TV को साफ करने का तरीका

1. सबसे पहले एक साफ और सूखे कपड़े से टीवी स्क्रीन को हल्के से पोंछ लें. इससे धूल-मिट्टी और अन्य छोटे-छोटे पार्टिकल्स हट जाएंगे.
2. अगर स्क्रीन पर कोई चिपचिपा पदार्थ लगा है तो उस पर थोड़ा सा पानी डालें और फिर एक साफ कपड़े से पोंछ दे. 
3. अगर स्क्रीन पर कोई दाग या धब्बा है तो उस पर थोड़ा सा कोलिन डालें और फिर उसे एक साफ माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ दें. 
4. असके बाद दूसरे साफ कपड़े से टीवी की स्क्रीन को दोबार पोंछ दें. इससे स्क्रीन का गीलापन दूर हो जाएगा. 

Read More
{}{}