trendingNow11668261
Hindi News >>टेक
Advertisement

सोना कितना सोना है! मिलावटी गहनें तो नहीं उठा लाए आप, खरीदने से पहले इस ऐप पर जानें पूरी सच्चाई

Gold Checking: शादियों का सीजन शुरू होने से पहले इस ऐप का इस्तेमाल करना आपको सीख लेना चाहिए क्योंकि ये आपको लाखों रुपये की चपत लगने से बचा सकता है. 

सोना कितना सोना है! मिलावटी गहनें तो नहीं उठा लाए आप, खरीदने से पहले इस ऐप पर जानें पूरी सच्चाई
Stop
Vineet Singh|Updated: Apr 25, 2023, 10:48 PM IST

App For Gold Checking: सोना खरीदना एक चुनौती भरा काम है, इसके पीछे वजह ये है कि ज्यादातर लोगों को असली और नकली सोने के गहनों की पहचान नहीं होती है. अगर किसी को थोड़ी बहुत पहचान भी होती है तो दुकानदार कई बार ज्यादा पैसे कमाने के चक्कर में आपको भ्रमित करता है या फिर नकली और मिलावटी सोने के गहने  ग्राहकों को ऊंचे दामों में बेच देता है. ऐसे में जब कुछ साल बाद आप मरम्मत करवाने या फिर लौटा के उन गहनों की जगह पर दूसरे गहने लेने जाते हैं तब आपके सामने हकीकत आती है. ऐसा आपके साथ ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको एक ऐसे ऐप के बारे में बताने जा रहे हैं जो आपको असली और नकली सोने के बारे में बताएगा और आपके पैसे बर्बाद होने से बचा लेगा.  

इस App ने किया है काम बेहद ही आसान 

दरअसल आपका सुनार अब आपके हाथ में है, आप इसे ऐप के रूप में गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं. आपको बता दें कि गूगल प्ले स्टोर पर ये ऐप  BIS CARE APP के नाम से मौजूद है और इस ऐप को डाउनलोड करके आप आसानी से जान सकते हैं कि आप जो सोना खरीद रहे हैं वो आखिर असली है या नकली. दरअसल सोने के गहनों में हॉलमार्क और नंबर दर्ज होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप गहनों के बारे में जान सकते हैं. इस ऐप पर काफी सारे तरीके मौजूद होते हैं जिनके आप सोने के बारे में सही तरीके से जांच पड़ताल कर सकते हैं. 

आपको बता दें कि जैसे ही आप ये ऐप डाउनलोड करते हैं, आपके सामने BIS CARE APP नाम से एक पेज दिखने लगता है. इस पेज पर कई सारे ऑप्शन होते हैं जिनमें वैरिफाई लाइसेंस डीटेल्स, वैरिफाई HUID, नो योर स्टैंडर्ड्स, प्रोडक्ट्स अंदर कंपल्सरी सर्टिफिकेशन, कम्प्लेंट्स, लैब जैसे कई ऑप्शन दिए जाते हैं, जिनकी बदौलत आप जान सकते हैं कि जो सोना आप खरीद रहे हैं वो असल में खरीदने के लायक है या नहीं, और पलक झपकते ही आपके सामने सोने से जुड़ी सारी डीटेल्स खुल कर सामने आ जाती हैं. 

Read More
{}{}