trendingNow12121560
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Lava के 10 से 20 हजार वाले स्मार्टफोन्स पसंद कर रहे ग्राहक, कंपनी ने दी जानकारी

Lava Smartphones: कंपनी ने ₹10,000-₹20,000 की रेंज में अच्छा परफॉर्म किया है. दरअसल कंपनी इस रेंज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी और परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा काम कर रही है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. 

Lava के 10 से 20 हजार वाले स्मार्टफोन्स पसंद कर रहे ग्राहक, कंपनी ने दी जानकारी
Stop
Vineet Singh|Updated: Feb 21, 2024, 05:47 PM IST

Lava Smartphones: काउंटरप्वाइंट रिसर्च डेटा के अनुसार, लावा 2023, Q4 2023 में ₹10,000-₹20,000 सेगमेंट में सबसे तेजी से बढ़ने वाला स्मार्टफोन ब्रांड बनकर उभरा है. कंपनी ने ₹10,000-₹20,000 की रेंज में अच्छा परफॉर्म किया है. दरअसल कंपनी इस रेंज के स्मार्टफोन्स के डिजाइन, फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स, बैटरी और परफॉर्मेंस पर काफी ज्यादा काम कर रही है जिसकी वजह से ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर हो रहे हैं. 

लावा ला रहा है नया स्मार्टफोन 

लावा अग्नि 2 5G की तर्ज पर एक नया स्मार्टफोन लेकर आ सकता है, ये स्मार्टफोन लुक और फीचर्स के मामले में काफी हद तक लावा अग्नि 2 5G जैसा हो सकता है. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत कम हो सकती है. ऐसी जानकारी है कि फरवरी के आखिरी हफ्ते में या मार्च की शुरुआती हफ़्तों में इसे लॉन्च किया जा सकता है. 

लावा अग्नि 2 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन 

हीदर, आयरन और विरिडियन रंग विकल्पों में पेश किए गए लावा अग्नि 2 5G की भारत में कीमत 8GB + 256GB वेरिएंट के लिए 19,999 रुपये है. फोन को देश में Amazon वेबसाइट के जरिए खरीदा जा सकता है. फोन एक क्वाड रियर कैमरा यूनिट के साथ आता है जो बैक पैनल के शीर्ष केंद्र पर एक बड़े गोलाकार मॉड्यूल में स्थित है.

डिस्प्ले 

6.78-इंच फुल-एचडी+ (2220x1080 पिक्सल) कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले के साथ, लावा अग्नि 2 5G 120Hz तक की ताज़ा दर, एर्गोनोमिक 3D डुअल-कर्व्ड पैनल और HDR10+ सपोर्ट के साथ आता है. फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 SoC द्वारा संचालित है, जिसे 8GB रैम - 16GB तक विस्तार योग्य - और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। यह स्टॉक एंड्रॉइड 13 के साथ आता है.

कैमरा 

लावा अग्नि 2 5G की क्वॉड रियर कैमरा यूनिट में 50-मेगापिक्सल 1.0-माइक्रोन प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8-मेगापिक्सल सेंसर, 2-मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर और दूसरा 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर है. डिस्प्ले के शीर्ष पर केंद्र-संरेखित छेद-पंच स्लॉट में रखे गए फ्रंट कैमरे में 16-मेगापिक्सल सेंसर है.

बैटरी 

लावा अग्नि 2 5G में 66W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के साथ 4,700mAh की बैटरी है जो 16 मिनट से कम समय में हैंडसेट को शून्य से 50 प्रतिशत तक चार्ज करने का दावा करती है. सिक्योरिटी के लिए फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आता है. डुअल सिम समर्थित हैंडसेट 5जी, वाईफाई, ब्लूटूथ 5.2, यूएसबी टाइप-सी, जीपीएस, बेइदौ, गैलीलियो और ग्लोनास कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है. 210 ग्राम वजनी, इसका आकार 164.15 मिमी x 74.7 मिमी x 8.75 मिमी है.

Read More
{}{}