trendingNow12144267
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Lava Blaze Curve 5G या Nothing Phone 2a, जानें 25 हजार की रेंज में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट

Lava Blaze Curve 5G Vs Nothing Phone 2a: 20 हजार की रेंज में एक ही दिन पर Lava Blaze Curve 5G और Nothing Phone 2a को लॉन्च किया गया है, यूजर्स को इन दोनों को खरीदने से पहले दोनों में फर्क समझ लेना चाहिए.  

Lava Blaze Curve 5G या Nothing Phone 2a, जानें 25 हजार की रेंज में कौन सा स्मार्टफोन है बेस्ट
Stop
Vineet Singh|Updated: Mar 06, 2024, 09:50 PM IST

Lava Blaze Curve 5G Vs Nothing Phone 2a: भारत में एक ही दिन पर दो मिड-रेंज स्मार्टफोन लॉन्च किए गए हैं जिनमें Lava Blaze Curve 5G और Nothing Phone 2a शामिल हैं. इन दोनों ही स्मार्टफोन्स को 20 हजार की रेंज में लॉन्च किया गया है. अगर आप इन दोनों स्मार्टफोन्स में से एक ऑप्शन खरीदना चाहते हैं लेकिन दोनों को लेकर कन्फ्यूज हैं, तो आज हम आपको दोनों का फर्क बताने जा रहे हैं जिससे आप अपनी जरूरत के हिसाब से बेस्ट ऑप्शन चुन सकें. 

Lava Blaze Curve 5G स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

ब्लेज कर्व 5 जी में ग्राहकों को जो 120Hz रिफ्रेश रेट वाला (6.67") का 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है. LAVA Blaze Curve 5G के रियर में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिल जाता है जिसमें 64MP का प्राइमरी रियर कैमरा (सोनी सेंसर) ऑफर करता है. इसमें एलईडी फ्लैश के साथ 8MP अल्ट्रावाइड और 2MP मैक्रो लेंस सपोर्ट मिलेगा. इसके फ्रंट में 32MP फ्रंट पंच होल कैमरा मिल जाता है. स्मार्टफोन से डीसेंट डे और नाईट फोटोग्राफी की जा सकती है. 

स्मार्टफोन में ग्राहकों को सेगमेंट फर्स्ट यूएफएस 3.1 128 जीबी/256 जीबी और सेगमेंट बेस्ट 8 जीबी एलपीडीडीआर 5 रैम मिल जाती है. फोन मीडियाटेक डाइमेंशन 7050 प्रोसेसर सपोर्ट के साथ आता है. 8GB रैम मल्टीटास्किंग में भी मदद करता है. ब्लेज़ कर्व 5G एक शक्तिशाली 5000 एमएएच (टाइप) ली-पॉलीमर बैटरी से लैस है और 33W चार्जर के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करता है. 

कीमत 

इसे 17,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और इस बजट रेंज में ये एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है.  

Nothing Phone 2A स्पेसिफिकेशन और फीचर्स 

नथिंग फोन 2ए 12 जीबी रैम के साथ मीडियाटेक डाइमेंशन 7200 प्रो चिपसेट द्वारा संचालित है. साथ ही, फोन में 8 जीबी रैम बूस्टर है, जिससे कुल रैम 20 जीबी हो जाएगी. यह तीन रैम और स्टोरेज वेरिएंट में आता है. दो मॉडल 8 जीबी रैम के साथ आते हैं, जिसमें 128 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के विकल्प हैं. फिर टॉप वेरिएंट 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आता है.

फोटोग्राफी के लिए, फ़ोन 2a में पीछे की तरफ एक डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें f/1.88 अपर्चर लेंस और 1/1.56-इंच सेंसर साइज़ वाला 50-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन के लिए सपोर्ट शामिल है. दूसरा 50 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा है जिसमें 114-डिग्री फील्ड-ऑफ-व्यू है. सेल्फी के लिए, फ़ोन 2a 32-मेगापिक्सल कैमरे के साथ आता है, जो नथिंग फ़ोन 2 में इस्तेमाल किए गए कैमरे के समान है. फ़ोन 2a में 6.7 इंच का लचीला AMOLED डिस्प्ले है जिसमें 120 Hz रिफ्रेश रेट और 1300 निट्स तक की अधिकतम ब्राइटनेस है. स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 5,000mAh की बैटरी है जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. हालांकि गौर करने वाली बात यह है कि फोन बॉक्स में चार्जिंग ब्रिक के साथ नहीं आता है.

कीमत 

इसे 23,999 रुपये में लॉन्च किया गया है और 25 हजार से कम में ये एक अच्छा ऑप्शन है.   

Read More
{}{}