trendingNow12140878
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

Facebook का पुराना अकाउंट हो जाएगा डिलीट, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस

Facebook: कुछ लोगों को फेसबुक अकाउंट डिलीट करना एक जटिल काम लगता है. अगर आप भी अपना कोई फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो हम आज आपको इसका आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं. 

Facebook का पुराना अकाउंट हो जाएगा डिलीट, 5 मिनट का है पूरा प्रोसेस
Stop
Vineet Singh|Updated: Mar 04, 2024, 07:16 PM IST

Facebook Account: कई बार यूजर एक से ज्यादा फेसबुक अकाउंट क्रिएट कर लेते हैं, हालांकि सभी का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं, ऐसे में पुराना अकाउंट डिलीट करना बेहतर ऑप्शन है. हालांकि कुछ लोगों को फेसबुक अकाउंट डिलीट करना एक जटिल काम लगता है. अगर आप भी अपना कोई फेसबुक अकाउंट परमानेंटली डिलीट करना चाहते हैं तो हम आज आपको इसका आसान प्रोसेस बताने जा रहे हैं. 

जानें अकाउंट डिलीट करने के स्टेप्स 

1.अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर Facebook खोलें.
2.दाईं ओर ऊपरी कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
3."सेटिंग और प्राइवेसी" चुनें.
4."सेटिंग" पर क्लिक करें.
5."आपकी Facebook जानकारी" पर क्लिक करें.
6."डीएक्टिवेट करना और डिलीट करना" पर क्लिक करें.
7."अपना अकाउंट डिलीट करें" पर क्लिक करें.
8.आपको अपना पासवर्ड फिर से दर्ज करने के लिए कहा जाएगा.
9."अपना अकाउंट डिलीट करें" पर फिर से क्लिक करें.

Facebook आपको अपने अकाउंट को डिलीट करने के लिए 30 दिन का समय देगा. इस अवधि के भीतर, आप अपना मन बदल सकते हैं और अपने अकाउंट को रिवाइव कर सकते हैं. 30 दिनों के बाद, आपका अकाउंट पूरी तरह से हटा दिया जाएगा.

अपने अकाउंट को डिलीट करने से पहले, यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि आपने अपना डेटा डाउनलोड कर लिया है. ऐसा करने से आप अपने सभी पोस्ट, फोटो, वीडियो और अन्य डेटा को सहेज सकते हैं. अपना डेटा डाउनलोड करने के लिए, निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

1.अपने कंप्यूटर या मोबाइल डिवाइस पर Facebook खोलें.
2.दाईं ओर ऊपरी कोने में अपनी प्रोफ़ाइल फ़ोटो पर क्लिक करें.
3."सेटिंग और प्राइवेसी" चुनें.
4."सेटिंग" पर क्लिक करें.
5."आपकी Facebook जानकारी" पर क्लिक करें.
5."डाउनलोड ए कॉपी ऑफ योर फेसबुक डेटा" पर क्लिक करें.
6."स्टार्ट माय आर्काइव" पर क्लिक करें.

अपने पुराने Facebook अकाउंट को डिलीट करना एक आसान प्रक्रिया है. इससे आप अपने डेटा को सुरक्षित रख सकते हैं और Facebook पर अपनी उपस्थिति को कम कर सकते हैं.

Read More
{}{}