Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

कूलर की बॉडी में आ रहा है करंट ? इन 5 कमियों की वजह से होती है समस्या

Cooler Body: मेटल के बने हुए कूलर की बॉडी में कई बार करंट फ्लो होने लगता है, इस वजह से पानी भरने के दौरान काफी परेशानी होती है. 

कूलर की बॉडी में आ रहा है करंट ? इन 5 कमियों की वजह से होती है समस्या
Stop
Vineet Singh|Updated: Jun 19, 2024, 06:17 PM IST

Cooler Body: मेटल के बने हुए कूलर की बॉडी में कई बार करंट फ्लो होने लगता है, इस वजह से पानी भरने के दौरान काफी परेशानी होती है. इस समस्या की वजह से कई बार यूजर्स को काफी तेज शॉक लग जाता है. ये वैसे तो नॉर्मल है लेकिन आप अगर इस दिक्कत को नजरअंदाज करते हैं तो ये समस्या काफी बड़ी बन सकती है और फिर ये खतरनाक बन सकता है. ऐसी समस्या ना हो इस बात का ध्यान रखते हुए आज हम आपको इसके पीछे के कारणों के बारे में बताने जा रहे हैं.  

कूलर में करंट आना एक गंभीर समस्या है जो जानलेवा भी हो सकती है. यदि आप अपने कूलर में करंट महसूस करते हैं, तो तुरंत इन स्टेप्स को फॉलो करें:

कूलर को बंद करें और बिजली का प्लग निकाल दें.
गीले हाथों से कूलर को न छुएं.
यदि कोई व्यक्ति करंट की चपेट में आ गया है, तो उसे तुरंत बिजली से अलग करें और प्राथमिक उपचार दें.
एक योग्य इलेक्ट्रीशियन से कूलर की जांच करवाएं.

कूलर की बॉडी में करंट आने के 5 मुख्य कारण हो सकते हैं:

अर्थिंग (Grounding) की कमी:

यह सबसे आम कारण है.
यदि कूलर को ठीक से ग्राउंड नहीं किया गया है, तो बिजली का करंट पानी के रास्ते शरीर में प्रवेश कर सकता है.

खराब वायरिंग:

यदि कूलर की वायरिंग क्षतिग्रस्त या खराब हो गई है, तो करंट रिसाव हो सकता है.

मोटर में खराबी:

यदि मोटर में खराबी है, तो करंट बॉडी में लीक हो सकता है.

पानी की टंकी में रिसाव:

यदि पानी की टंकी में रिसाव है, तो पानी बिजली के संपर्क में आ सकता है और करंट पैदा कर सकता है.

लूज कनेक्शन:

यदि कूलर के कनेक्शन ढीले हैं, तो करंट लीक हो सकता है.

इन समस्याओं को ठीक करने के लिए, आपको एक योग्य इलेक्ट्रीशियन की सहायता लेनी चाहिए.

यहां कुछ एक्स्ट्रा सेफ्टी टिप्स दिए गए हैं हैं:

कभी भी गीले हाथों या नंगे पैरों से कूलर को न छुएं.
कूलर को पानी से दूर रखें.
नियमित रूप से अपने कूलर की जांच करवाएं.
यदि आप बिजली के कामों से अपरिचित हैं, तो उनसे छेड़छाड़ न करें.
कूलर में करंट आना एक गंभीर खतरा है.

{}{}