trendingNow12269376
Hindi News >>गैजेट्स
Advertisement

मुसीबत में डाल सकते हैं इस तरह के WhatsApp मैसेज, इन्हें भेजने से बचना है जरूरी

WhatsApp Tips: आप किसी WhatsApp Group के साथ जुड़े हुए हैं तो आपको लापरवाही करने से बचना चाहिए, और किसी भी मैसेज को भेजने से पहले सावधानी से उसे चेक करना चाहिए.

मुसीबत में डाल सकते हैं इस तरह के WhatsApp मैसेज, इन्हें भेजने से बचना है जरूरी
Stop
Vineet Singh|Updated: May 29, 2024, 09:45 PM IST

WhatsApp Tips: अगर आप किसी WhatsApp Group के साथ जुड़े हुए हैं तो आपको लापरवाही करने से बचना चाहिए, और किसी भी मैसेज को भेजने से पहले सावधानी से उसे चेक करना चाहिए. दरअसल WhatsApp ग्रूप पर कुछ ऐसे मैसेज हैं जिन्हें भेजने से लोगों को आपत्ति हो सकती है और आप कोर्ट कचहरी के चक्करों में पड़ सकते हैं. आज हम आपको ऐसे ही मैसेज के बारे में बताने जा रहे हैं. 

अडल्ट कंटेंट 

अगर आप अडल्ट कंटेंट व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते हैं तो यकीन मानिए अगर किसी भी ग्रुप मेंबर को इससे दिक्कत हुई तो वह इसके खिलाफ पुलिस में कंप्लेंट कर सकता है और आपके खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा सकता है और जरूरी धाराओं में कार्रवाई भी की जा सकती है.

एंटी नेशनल कंटेंट 

अगर आपने कोई भी ऐसा टेक्स्ट या वीडियो कंटेंट व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर किया है जिसमें एंटी नेशनल बातें हो रही हैं तो आप मुसीबत में फंस सकते हैं. अगर किसी ग्रुप मेंबर को, आपका कंटेंट या आपके लिखे हुए शब्द पसंद नहीं आए और उसने पुलिस में इस चीज की कंप्लेंट कर दी तो यकीन मानिए आप जेल में पहुंच जाएंगे.

चाइल्ड क्राइम

अगर आपने व्हाट्सएप ग्रुप में चाइल्ड क्राइम से जुड़ा हुआ कोई भी कंटेंट शेयर किया है जिसमें कोई भी ऐसी फोटो है या फिर कोई ऐसा टेक्स्ट है जो आपत्तिजनक है और इसके खिलाफ कोई पुलिस में शिकायत दर्ज करता है तो आपको सीधे जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा.

वायलेंस 

अगर आप अगर आपने व्हाट्सएप ग्रुप में वायलेंस से जुड़ा हुआ कोई भी कंटेंट शेयर किया जिसमें कोई भी ऐसी फोटो, वीडियो है या फिर कोई ऐसा टेक्स्ट है और इसकी वजह से किसी ग्रुप मेंबर को कोई दिक्कत हो रही है तो आपको जेल जाना पड़ सकता है. 

एमएमएस 

अगर आपको कोई शख्स किसी प्रकार का एमएमएस भेजता है और आप फिर इसे अपने किसी WhatsApp ग्रुप पर शेयर कर देते हैं तो आपको ऐसा नहीं करना चाहिए. किसी भी ग्रुप मेंबर को दिक्कत हुई और उसनसे कोई कंप्लेंट कर दी तो आप मुसीबत में पड़ सकते हैं.  

Read More
{}{}