trendingNow11553582
Hindi News >>टेक
Advertisement

Facebook पर जिसने भी सर्च किया यह नाम, उसको हुई जेल! आप भी न करें भूलकर ये काम

सोशल मीडिया पर हम अनजाने में ऐसा कर बैठते हैं, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं. यानी कुछ भी गलत करने से जेल हो सकती है. आइए बताते हैं क्या चीजें आपको सर्च नहीं करना चाहिए...  

Facebook पर जिसने भी सर्च किया यह नाम, उसको हुई जेल! आप भी न करें भूलकर ये काम
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Feb 01, 2023, 01:20 PM IST

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का ज्यादा इस्तेमाल होता है. फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर का सबसे ज्यादा यूज होता है. लेकिन इसके नियम पता होना बहुत जरूरी है. कई बार हमें रूल्स के बारे में पता नहीं होता है और अनजाने में ऐसा कर बैठते हैं, जो कानूनन अपराध की श्रेणी में आते हैं. यानी कुछ भी गलत करने से जेल हो सकती है. ऐसी कुछ चीजें हैं, जिसको भूलकर भी सर्च नहीं करना चाहिए. सर्च करते ही परेशानी बढ़ जाती है. आइए बताते हैं क्या चीजें आपको सर्च नहीं करना चाहिए...

Child Pornography

Child Pornography को लेकर काफी कड़ा कानून है. अगर आपको ऐसा कोई वीडियो मिलता है, जो इससे संबंधित हो तो इसको नहीं देखना चाहिए. सर्च भी नहीं करना चाहिए, क्योंकि ऐसा करने पर आप पर केस हो सकता है और हो सकता है कि जेल भी हो जाए.

Fake News

सालों से फेक न्यूज बढ़ी हैं. इसको रोकने के लिए सरकार लगातार कदम उठा रही है. फेक न्यूज से आपको सतर्क होना चाहिए. IT Act के तहत अगर आप फेक न्यूज शेयर करते हैं तो आपके खिलाफ केस हो जाएगा. अगर आपको कोई न्यूज मिलती है तो उसको सबसे पहले क्रॉस वेरिफाई करें. 

ऐसे वीडियो को न करें कभी शेयर

समाज को विभाजित करने वाले वीडियो से दूरी बनाएं. अगर आप शेयर करते हैं तो जेल हो सकती है. दिल्ली पुलिस ने हाल ही में ऐसा करने वालों को हिरासत में लिया था.

भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - अब किसी और की ज़रूरत नहीं

Read More
{}{}