trendingNow11653012
Hindi News >>टेक
Advertisement

एग्जॉस्ट फैन पर जमी चिकनाई और धूल-मिट्टी देखते-देखते हो जाएगी गायब, बस आज ही अपना लें ये ट्रिक्स

Exhaust fan: एग्जॉस्ट फैन पर जमा चिकनाई और गंदगी अब आपको और ज्यादा परेशान नहीं करेगी और इन ट्रिक्स की बदौलत आप बिना ज्यादा मेहनत के फैन को चमका सकते हैं और इसकी लाइफ को बढ़ा सकते हैं. 

एग्जॉस्ट फैन पर जमी चिकनाई और धूल-मिट्टी देखते-देखते हो जाएगी गायब, बस आज ही अपना लें ये ट्रिक्स
Stop
Vineet Singh|Updated: May 22, 2023, 11:03 PM IST

Exhaust fan Tips: एग्जॉस्ट फैन घर के किचन और बाथरूम में इस्तेमाल होते ही हैं इनका इस्तेमाल एयर फ्रेश रखने के लिए किया जाता है क्योंकि जब यह चलते हैं तो अंदर की खराब हो चुकी एयर को बाहर की तरफ देखते हैं. अगर आपके किचन में बाथरूम में एक एग्जॉस्ट फैन इस्तेमाल हो रहा है तो आपने देखा होगा कि कुछ हफ्तों में ही इसके ऊपर चिकनाई और गंदगी की मोटी परत चढ़ जाती है जिसकी वजह से न सिर्फ एग्जॉस्ट फैन को चलने में दिक्कत होती है यह खराब हो सकता है बल्कि इससे एयर क्लीनिंग में भी समस्या आती है और कई बार डस्ट पार्टिकल्स अंदर की तरफ ही गिर जाते हैं जिसकी वजह से आपको थोड़ी दिक्कत हो सकती है. ज्यादातर लोग कई कई साल तक इन्हें साफ नहीं करते हैं नतीजतन इन पर मौजूद गंदगी और चिकनाई की परत मोटी होती जाती है और आखिर में यह फैन पूरी तरह से खराब हो जाता है जिसे बदलना ही पड़ता है. अगर आप इस दिक्कत से बचना चाहते हैं और फैन को क्लीन रखना चाहते हैं तो आज हम आपको क्लीन रखने का सबसे आसान तरीका बताना जा रहा है जिसमें आपको किसी प्रोफेशनल हेल्प की जरूरत नहीं पड़ेगी.

इन टिप्स को फॉलो करें

1. एग्जॉस्ट फैन को आप अगर ध्यान रखना चाहते हैं तो सबसे पहला काम आपको करना है एंटी डस्ट स्प्रे का इस्तेमाल, दरअसल मार्केट में कई तरह के एंटी डस्ट स्प्रे हैं जिन्हें आप ₹100 से लेकर ₹300 के बीच खरीद सकते हैं और इन्हें अपने एग्जॉस्ट फैन को क्लीन करने के बाद इसके ब्लेड्स पर स्प्रे करने से हफ्तों तक इन पर गंदगी नहीं जानती है. यह प्रक्रिया आपको तकरीबन हर 7 से 14 दिन के बीच दौरानी होती है जिससे आप अपने घर में लगे हुए एग्जॉस्ट फैन को क्लीन रख सकते हैं और इसकी लाइफ को बढ़ा सकते हैं.

2. आपको बता दें कि एग्जॉस्ट फैन के मेड एरिया पर भी काफी ज्यादा गंदगी जमा हो जाती है जिसकी वजह से यह अपनी फुल पावर पर काम नहीं कर पाता है, गंदगी बीच वाले हिस्से से सीधा अंदर की तरफ उसने लगती है और फैन को स्लो कर देती है. यूजर्स को लगता है इसमें किसी तरह की खराबी आ गई जबकि असली खराबी गंदगी होती है जो इनको चलने से रोकती है और इसकी स्पीड को स्लो कर देती है. इसके लिए आपको करना सिर्फ यह है कि एक टिशु पेपर नैपकिन लेना है उसे गिला करना है और आप इस के बीच वाले हिस्से को आसानी से साफ कर सकते हैं.

3. एग्जॉस्ट फैन को साफ करने का एक सबसे ट्रेंडिंग तरीका है नॉनएल्कोहलिक स्प्रे, इनको मार्केट से ₹200 से लेकर ₹400 के बीच खरीदा जा सकता है और इन्हें स्प्रे करने के कुछ देर बाद आप बड़ी ही आसानी से एग्जॉस्ट फैन पर लगी हुई गंदगी को वाइप कर सकते हैं. इस प्रोसेस में 5 से 10 मिनट का समय लगता है लेकिन इस बात की गारंटी रहती है कि एग्जॉस्ट फैन में लगी हुई गंदगी बाहर आ जाएगी.

4. आजकल एग्जास्ट फैंस के लिए मार्केट में एंटी रस्ट कोटिंग मौजूद है और इन्हें तब स्प्रे करना होता है जब आप फैन खरीदते हैं. इसे एक बार स्प्रे करने के बाद सालों तक आपके एग्जॉस्ट फैन के ब्लेड्स में गंदगी जमा नहीं होती है और थोड़ी बहुत गंदगी अगर आप ही जाती है तो उसे आप आसानी से बिना किसी तामझाम के साफ कर सकते हैं.

Read More
{}{}