trendingNow12362113
Hindi News >>टेक
Advertisement

स्मार्टफोन चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, बैटरी हो जाएगी बर्बाद

Smartphone Charging Tips: स्मार्टफोन को इस्तेमाल करने के लिए उसे चार्ज करना होता है. कई बार लोग स्मार्टफोन चार्ज करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनकी वजह से फोन की बैटरी खराब हो सकती है. आइए आपको इनके बारे में बताते हैं. 

स्मार्टफोन चार्ज करते समय भूलकर भी न करें ये गलती, बैटरी हो जाएगी बर्बाद
Stop
Raman Kumar|Updated: Jul 31, 2024, 06:32 PM IST

Smartphone Tips: स्मार्टफोन एक ऐसा डिवाइस है, जिसका इस्तेमाल ज्यादातर लोग करते हैं. दिन में ज्यादातर समय लोग इसे अपने पास रखते हैं. फोन को इस्तेमाल करने के लिए उसे चार्ज करना होता है. फोन की बैटरी कितनी देर चलेगी यह इस बात पर निर्भर करता है कि फोन को कैसे यूज किया जाता है. कई बार लोग स्मार्टफोन चार्ज करते समय कुछ ऐसी गलतियां कर देते हैं, जिनकी वजह से फोन की बैटरी खराब हो सकती है. 

स्मार्टफोन चार्ज करते समय न करें ये गलतियां

फोन को पूरी तरह से डिस्चार्ज न होने दें - कई लोग अपने फोन को तब तक यूज करते रहते हैं जब तक कि वो बंद न हो जाए. इसके बाद उसे चार्ज पर लगाते हैं. ऐसा करने से फोन की बैटरी पर बहुत ज्यादा दबाव पड़ता है और उसकी लाइफ कम हो जाती है.

यह भी पढ़ें - बच्चों को एडल्ट कंटेंट से रखना चाहते हैं दूर, तो स्मार्टफोन देने से पहले ऑन कर दें ये सेटिंग

फोन को ओवरचार्ज न करें - एक बार फोन पूरी तरह से चार्ज हो जाने के बाद उसे चार्जर से निकाल देना चाहिए. अगर आप फोन को लगातार चार्जर में लगाकर रखेंगे तो बैटरी खराब हो सकती है.

लो क्वालिटी चार्जर इस्तेमाल न करें - हमेशा अपने फोन के साथ आए हुए ओरिजिनल चार्जर का ही इस्तेमाल करें. लो क्वालिटी चार्जर से फोन की बैटरी को नुकसान पहुंच सकता है.

यह भी पढ़ें - 29 साल पहले इस शख्स ने की थी भारत में पहली फोन कॉल, जानें किसे डायल किया था नंबर 

फोन को गर्म जगह पर चार्ज न करें - फोन को कभी भी धूप में या किसी गर्म जगह पर चार्ज न करें. इससे फोन की बैटरी खराब हो सकती है.

चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल न करें - चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से बैटरी पर ज्यादा दबाव पड़ता है. इसलिए चार्ज करते समय फोन का इस्तेमाल करने से बचें.

Read More
{}{}