trendingNow11877120
Hindi News >>टेक
Advertisement

आ गया सोने से बना iPhone 15 Pro Max! 24K का है Apple Logo; कीमत सुनकर कहेंगे- इतने में तो SUV आ जाए

iPhone 15 Series को लॉन्च करने के बाद Caviar ने 6 नए मॉडल्स को लॉन्च किया है, जिनकी कीमत सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. आइए जानते हैं इस बार आए नए मॉडल्स की कितनी कीमत है और इस बार क्या खास है...  

आ गया सोने से बना iPhone 15 Pro Max! 24K का है Apple Logo; कीमत सुनकर कहेंगे- इतने में तो SUV आ जाए
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Sep 18, 2023, 02:51 PM IST

Caviar ने आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स के 6 मॉडल्स को लॉन्च किया है. कंपनी ने नए मॉडल के अल्ट्रा गोल्ड, अल्ट्रा ब्लैक, टाइटन ब्लैक, स्टारी नाइट्स और डार्क रेड वर्जन लॉन्च किए हैं. कंपनी ने अपने इन मॉडल्स को रिच कलर्स कहा है, जिसकी शुरुआती कीमत 6,09,883 रुपये है. आइए जानते हैं इस बार आए नए मॉडल्स की कितनी कीमत है और इस बार क्या खास है...

बता दें, Caviar एक रशियन लक्जरी ब्रांड है, जो ज्यादा कीमत वाले लक्जरी फ्लैगशिप फोन बनाता है. नए मॉडल्स में 24 कैरेट ऐप्पल लोगो, एविएशन टाइटेनियम फ्रेम और बहुत कुछ शामिल है. 

Caviar iPhone 15 Pro Rich Color Series Price

नीचे टेबल में आप अलग-अलग मॉडल की अलग-अलग कीमत देख सकते हैं...

 

iPhone Models Starting Price
iPhone 15 Pro Ultra Gold Rs 7,38,673
iPhone 15 Pro Max Ultra Gold Rs 8,03,483
iPhone 15 Pro Ultra Black Rs 6,69,708
iPhone 15 Pro Max Ultra Black Rs 7,34,518
iPhone 15 Pro/Pro Max Titan Black Rs 6,15,699
iPhone 15 Pro/Pro Max Starry Night Rs 6,09,883
iPhone 15 Pro/Pro Max Dark Red Rs 6,09,883

Caviar iPhone 15 Pro Rich Color Series Features

कंपनी ने हर वेरिएंट के लिए सिर्फ 99 यूनिट्स बनाई हैं. कंपनी ने कहा है कि अल्ट्रा गोल्ड iPhone 15 Pro और Pro Max सिर्फ कुछ लोगों के लिए ही रिजर्व्ड है. जिनमें पॉपुलर सेलेब्रिटीज, पॉलिटीशयन्स, एथलीट और अन्य लोग शामिल हैं. अल्ट्रा गोल्ड वैरिएंट में साटन फिशन के साथ 18 कैरेट गोल्ड बैक पैनल है और 24 कैरेट गोल्ड का ऐप्पल लोगो है. 

वहीं अल्ट्रा ब्लैक मॉडल में 24 कैरेट गोल्ड ऐप्पल लोगो है. हालांकि फ्रेम PVD के साथ एविएशन टाइटेनियम से बना है. स्टारी नाइट और डार्क रेड वेरिएंट में वैन क्लीफ एंड अर्पेल्स का ब्लैक नैक्रे ऐप्पल लोगो भी है. वहीं बैक पैनल बैक पैनल जाली कार्बन से तैयार किए गए हैं. 

iPhone 15 Pro & Pro Max Specifications

बाहर के सौंदर्यीकरण के अलावा फीचर्स वही मिलते हैं जो ऐप्पल ऑफर करती है. प्रो मैक्स में 6.7-इंच प्रमोशन सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले, Apple A17 प्रो बायोनिक SoC, 8GB रैम, 1TB तक स्टोरेज, 48MP ट्रिपल रियर कैमरा, 12MP ट्रूडेप्थ फ्रंट कैमरा, USB-C पोर्ट और बहुत कुछ शामिल हैं.

Read More
{}{}