trendingNow11428214
Hindi News >>टेक
Advertisement

LED टीवी को फेल कर देगा, Asus का OLED लैपटॉप, दुनिया में अपनी तरह का है पहला प्रोडक्ट

Oled Laptop: आपने नॉर्मल लैपटॉप तो बहुत चलाएं होंगे लेकिन अब Asus अपना धामकेदार लैपटॉप लेकर आ रहा है जिसमें OLED डिस्प्ले देखने को मिलेगा, ये आपको नेक्ट्स लेवल एक्सपीरियंस ऑफर करेगा.    

Photo Credit: Flipkart.com
Stop
Vineet Singh|Updated: Nov 06, 2022, 04:07 PM IST

Asus Zenbook 17 Oled: नॉर्मल लैपटॉप तो आपने देखे भी होंगे और उनका इस्तेमाल भी किया होगा लेकिन Asus एक कदम आगे जाते हुए दुनिया का पहला  फोल्ड होने वाला Oled डिस्प्ले वाला धाकड़ लैपटॉप Asus Zenbook 17 Oled आगामी 10 नवंबर को लॉन्च करने जा रहा है. इस लैपटॉप की एक माइक्रोसाइट फ्लिपकार्ट पर एक्टिव हो चुकी है. यहां पर इस दमदार लैपटॉप से जुड़ी हुई कुछ अहम जानकारियां दी गई हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. 

खासियत और फीचर्स

अगर बात खासियत की जाए तो यह अपने तरह का पहला ओलेड लैपटॉप होने वाला है जिसकी स्क्रीन 17.3 इंच की है. खास बात ये है कि ये लैपटॉप अपनी डिस्प्ले से ही फोल्ड किया जा सकता है. इसे बीच से अलग भी किया जा सकता है जिसके बाद डिस्प्ले का साइज सिर्फ 12.5 इंच रह जाता है. अन्य खासियतों की बात की जाए तो ग्राहकों को इसमें 12th जेन इंटेल Core i7 प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए Iris Xe, 16 जीबी LPDDR5 रैम और 1TB PCIe Gen4 SSD स्टोरेज मिलती है. इसके अलावा इसमें 75Whr की बैटरी दो गई है साथ ही इसमें इंफ्रारेड कैमरा डिटेक्शन भी है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है. 

भारत में Asus ZenBook 17 Fold OLED के लिए प्री-ऑर्डर शुरू हो चुके हैं जो 9 तक शुरू रहेंगे. इसे प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहक इस लैपटॉप को 2,84,290 रुपये की प्रभावी कीमत चुकानी पड़ेगी. यहां तक कि प्री-ऑर्डर करने वाले ग्राहकों को 32,100 रुपये का गिफ्ट भी दिया जाएगा. 

Read More
{}{}