Hindi News >>टेक
Advertisement

Apple लाया धमाकेदार फीचर! मिनटों में पता चलेगा कहां है कार पार्किंग, समय और पैसे दोनों की होगी बचत

Parking Feature: अगर आप Apple आईफोन या फिर मैक यूजर हैं तो आपके लिए कंपनी एक धमाकेदार फीचर लेकर आई है, दरअसल इस फीचर की बदौलत कार चालक अपना काफी समय और पैसे बचा सकते हैं.  

Apple लाया धमाकेदार फीचर! मिनटों में पता चलेगा कहां है कार पार्किंग, समय और पैसे दोनों की होगी बचत
Stop
Vineet Singh|Updated: Jan 10, 2023, 02:26 PM IST

Apple New Parking Feature: एप्पल ने अपने मैप्स में धमाकेदार फीचर को शामिल किया है जो यूजर्स को काफी पसंद आएगा. इस फीचर की बदौलत कार मालिक यह पता कर पाएंगे कि आसपास कार पार्क करने की जगह कहां पर है, यानी कि पार्किंग कहां पर मौजूद है. इस फीचर की बदौलत कार मालिकों का समय बचेगा और प्रदूषण भी कम होगा क्योंकि कई बार पार्किंग की तलाश में लोग काफी ज्यादा आगे निकल जाते हैं और ज्यादा फ्यूल जला देते हैं ऐसे में इससे समय और पैसा दोनों ही बचेगा.

आपको बता दें कि स्पॉट हीरो के सीईओ और संस्थापक मार्क लॉरेंस के हवाले से यह बात सामने आई है कि हम ड्राइवर्स को आसान और किफायती पार्किंग उपलब्ध करवाने के लिए नए तरीके तलाश रहे हैं. जानकारी के अनुसार इस नए फीचर का इस्तेमाल एप्पल यूजर्स कर सकते हैं इसके साथ ही मैक यूजर्स भी इसका इस्तेमाल करके रास्ते तलाश सकते हैं और पार्किंग खोज सकते हैं. आपको बता दें कि सबसे खास बात यह है कि एप्पल मैप को छोड़ बगैर आप स्पॉट हीरो की वेबसाइट पर पहुंचा दिए जाएंगे और यहां पर जाकर पार्किंग खोज पाएंगे और इसमें काफी कम समय लगेगा और यूजर्स को एक नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. 

जानकारी के अनुसार यूजर्स इलेक्ट्रिक चार्जिंग व्हीलचेयर एक्सेसिबिलिटी के साथ ही वैले सेवा एयर पार्किंग स्पॉट तलाश सकते हैं, साथ ही साथ आप जरूरत के अनुसार फिल्टर चुन सकते हैं. यह सेवा सिर्फ यूएस और कनाडा के लिए ही शुरू की गई है ऐसे में भारत में यूजर्स कब इसका इस्तेमाल कर पाएंगे इसके बारे में कोई भी जानकारी नहीं है.

(इनपुट-आईएएनएस)

{}{}