Hindi News >>टेक
Advertisement

Smartphone यूजर्स सावधान! कंगाल करने के लिए Hackers ने चली ऐसी शातिर चाल; जानिए और सर्तक रहिए

Smartphone यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है. आपकी एक लापरवाही हैकर्स को आपका फोन हैक करने का मौका दे रही है. आइए जानते हैं नई रिपोर्ट में क्या खुलासा हुआ है...

 
Smartphone यूजर्स सावधान! कंगाल करने के लिए Hackers ने चली ऐसी शातिर चाल; जानिए और सर्तक रहिए
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Jun 14, 2022, 08:22 AM IST

अगर आप Smartphone का इस्तेमाल करते हैं तो आपको सतर्क रहने की जरूरत है. बता दें, 35% Android स्मार्टफोन को जल्द ही सुरक्षा पैच प्राप्त नहीं होंगे. पैच के बिना फोन हैकर्स की पकड़ में होंगे. कई स्मार्टफोन्स ऐसे हैं, जो Google के ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्जन को इंस्टॉल करने में असमर्थ हैं. प्रसिद्ध एंटीवायरस बिटडेफेंडर ने Android स्मार्टफोन की सुरक्षा को लेकर नई रिपोर्ट जारी की है. कंपनी के कंप्यूटर सुरक्षा विशेषज्ञ Android वितरण समस्या की ओर इशारा करते हैं.

हैकर्स के लिए खुले हैक करने के दरवाजे

रिपोर्ट में कहा गया है कि कई स्मार्टफोन अभी भी एंड्रॉइड के सालों पुराने वर्जन पर चलते हैं. सुरक्षा पैच से वंचित, ये पुराने वर्जन हैकर्स के पसंदीदा गेटवे हैं. बहुत से उपभोक्ता सुरक्षा पैच के महत्व को नजरअंदाज करते हैं और निर्माता द्वारा अप्रचलित घोषित किए जाने के वर्षों बाद भी कमजोर डिवाइस का उपयोग करना जारी रखते हैं. 

अभी भी पुराने वर्जन पर चल रहे हैं स्मार्टफोन

बिटडेफेंडर ने कहा, 'हम अभी भी एक दशक पहले जारी किए गए एंड्रॉइड के वर्जन चलाने वाले उपकरणों को ढूंढ सकते हैं, और वे आपके विचार से कहीं अधिक लोकप्रिय हैं.' अपने दावों को साबित करने के लिए, कंपनी ने उन स्मार्टफ़ोन की जांच की जो बिटडेफ़ेंडर ऐप का उपयोग करते हैं. बड़ी संख्या में ऐसे उपकरण हैं जो Android 12 या Android 11 में अपग्रेड नहीं हुए हैं. अब तक 36.47% स्मार्टफोन एंड्रॉइड 12 में अपडेट हुए हैं. वहीं 29.15% उपकरणों पर Android 11 चल रहा है. ध्यान दें कि Android 10 अभी भी 15.03% उपकरणों से लैस है. 

इसलिए, दुनिया भर में उपयोग में आने वाले 35% Android स्मार्टफोन को अब सुरक्षा पैच नहीं मिलेंगे, जिससे हैकर्स के लिए दरवाजे खुले हैं. एंड्रॉइड 10 को ध्यान में रखे बिना, हम महसूस करते हैं कि 20% डिवाइस पहले से ही कमजोर हैं. बिटडेफेंडर ने सलाह दी है कि नया डिवाइस खरीदते समय इस बात का जरूर ध्यान रखें.

{}{}