trendingNow11828624
Hindi News >>टेक
Advertisement

Nokia फिर करेगा मार्केट पर राज! चुपके से लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, बैटरी चलेगी दिनों-दिन

Nokia ने अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन लॉन्च किया है, जिसका नाम Nokia G310 है. यह एक बजट स्मार्टफोन है जो यूजर इसे खुद से रिपेयर कर सकता है. आइए जानते हैं Nokia G310 की कीमत (Nokia G310 Price In India) और फीचर्स...

Nokia फिर करेगा मार्केट पर राज! चुपके से लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G फोन, बैटरी चलेगी दिनों-दिन
Stop
Mohit Chaturvedi|Updated: Aug 17, 2023, 11:26 AM IST

Nokia धीरे-धीरे भारत सहित कई देशों में अपने फोन्स लॉन्च कर रहा है. अब अमेरिका में कंपनी ने अपना 5जी स्मार्टफोन पेश किया है, जिसका नाम Nokia G310 है. यह एक बजट स्मार्टफोन है जो यूजर इसे खुद से रिपेयर कर सकता है. यह नोकिया के QuickFix टेक्नोलॉजी के साथ आता है. यूजर आसानी से डिस्प्ले, बैटरी और चार्जिंग पोर्ट जैसे कॉम्पोनेंट्स को खुद से बदल सकते हैं. आइए जानते हैं Nokia G310 की कीमत (Nokia G310 Price In India) और फीचर्स...

Nokia G310 Specifications 

Nokia G310 में 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.6-इंच का HD+ डिस्प्ले है. फोन स्नैपड्रैगन 480+ SoC द्वारा संचालित होता है और 4GB रैम+128GB स्टोरेज के साथ आता है. 

Nokia G310 Camera

Nokia G310 में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP मैक्रो और 2MP का डेप्थ सेंसर मिलता है. सामने की तरफ 8MP का सेल्फी कैमरा मिलता है. 

Nokia G310 Battery

Nokia G310 में 20W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी है. फोन OZO ऑडियो टेक्नोलॉजी से लैस है. यह ऑडियो प्लेबैक क्वालिटी को बढ़ाता है. इसमें एनएफसी चिप और बायोमेट्रिक्स के लिए फिंगरप्रिंट रीडर भी है. फोन में पहले से ही एंड्रॉइड 13 इंस्टॉल्ड मिलता है. 

Nokia G310 Price In India

Nokia G310 5G की सेल 24 अगस्त से शुरू होगी. इसको टी-मोबाइल, मेट्रो बाय टी-मोबाइल और ऑनलाइन खरीदा जा सकता है. इसकी शुरुआती कीमत 186 डॉलर (करीब 10 हजार रुपये) है.

Read More
{}{}