trendingNow12371736
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

हार, बैन और आंदोलन...आसान नहीं रहा विनेश फोगाट का सफर, जुनून से जीता ओलंपिक मेडल

Vinesh Phogat Indian Wrestler Life Story: विनेश ने पहला ओलंपिक मेडल जीता है. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में चूके हुए सपने को पूरा किया है. विनेश का ओलंपिक मेडल जीतने तक का सफर आसान नहीं रहा है.

हार, बैन और आंदोलन...आसान नहीं रहा विनेश फोगाट का सफर, जुनून से जीता ओलंपिक मेडल
Stop
Rohit Raj|Updated: Aug 07, 2024, 12:07 AM IST

Vinesh Phogat Indian Wrestler Life Story: भारत की स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने पेरिस ओलंपिक में देश के लिए मेडल पक्का कर लिया है विनेश ने विमेंस 50 KG इवेंट के सेमीफाइनल में क्यूब की यूसनेलिस गूजमैन लोपेज को 5-0 से हराया. यह विनेश का पहला ओलंपिक मेडल है. उन्होंने 2016 रियो ओलंपिक और 2020 टोक्यो ओलंपिक में चूके हुए सपने को पूरा किया है. विनेश का ओलंपिक मेडल जीतने तक का सफर आसान नहीं रहा है.

विनेश को ताऊ ने सिखाई रेसलिंग

विनेश का जन्म एक कुश्ती परिवार में हुआ था. बचपन से ही कड़ी मेहनत और अनुशासन ने उन्हें एक सफल पहलवान बनाया. वह भारत के सबसे मशहूर रेसलिंग फैमिली में पैदा हुईं. उनके ताऊ महावीर फोगाट ने कम उम्र से ही बच्चों को रेसलिंग सिखाई. विनेश जब 9 साल की थीं तो उनके पिता का निधन हो गया था. ताऊ महावीर फोगाट ने ही उन्हें भी रेसलिंग सिखाई. उसके बाद से विनेश ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

ये भी पढ़ें: Video Watch: नीरज चोपड़ा का वो 'मॉन्सटर थ्रो' जिसने गाड़ दिया झंडा, देखकर खुश हो जाएगा दिल

विनेश फोगाट का शानदार करियर

2014 कॉमनवेल्थ गेम्स: विनेश ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत गोल्ड मेडल जीतकर की. इस जीत ने उन्हें ओलंपिक के लिए प्रेरित किया.
2016 रियो ओलंपिक: विनेश क्वार्टरफाइनल तक पहुंचीं लेकिन मेडल नहीं जीत पाईं. हालांकि, इस अनुभव ने उन्हें और मजबूत बनाया.
2018 कॉमनवेल्थ और एशियन गेम्स: विनेश ने इन दोनों बड़े टूर्नामेंटों में गोल्ड मेडल जीतकर अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया.
विश्व चैंपियनशिप और एशियाई चैंपियनशिप: विनेश ने इन चैंपियनशिप में भी कई मेडल जीते और भारतीय कुश्ती का नाम रोशन किया.
2020 टोक्यो ओलंपिक: विनेश टोक्यो ओलंपिक का हिस्सा बनीं लेकिन मेडल नहीं जीत पाईं.
2022 कॉमनवेल्थ गेम्स: विनेश ने लगातार तीसरी बार कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रचा.

ये भी पढ़ें: अरे ये क्या हुआ? ओलंपिक में हो गया बड़ा विवाद, भारत के दो बैडमिंटन स्टार में हो गई भिड़ंत

जब लगा था विनेश पर बैन

विनेश को रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक के बाद अनुशासनहीनता के लिए 2021 में निलंबित कर दिया था.  उन्होंने ओलंपिक गांव में अपने भारतीय साथियों के साथ ट्रेनिंग लेने से इनकार कर दिया था और ओलंपिक में आधिकारिक भारतीय किट नहीं पहनी थी. फोगाट ने इसके लिए माफी मांगी थी.

ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट ने तो कमाल कर दिया...पहली बार ओलंपिक के फाइनल में बनाई जगह, रेसलिंग में रचा इतिहास

बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ खोला था मोर्चा

पिछले कुछ सालों में विनेश कई विवादों में भी रही हैं. उन्होंने रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह  पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे जिसके कारण देश में एक बड़ा आंदोलन हुआ था. ओलंपिक चयन ट्रायल को लेकर भी विवाद हुए थे. इन सभी विवादों के बावजूद विनेश ने ओलंपिक में अपना ध्यान केंद्रित रखा और फाइनल में जगह बना ली. यह उनकी लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति का प्रमाण है. विनेश तीन कॉमनवेल्थ गेम्स में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान हैं. अब उनके नाम एक ओलंपिक मेडल भी है.

Read More
{}{}