Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, धरना दे रहे हैं पहलवान

Vinesh Phogat: स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का बुधवार को आरोप लगाया है. 28 वर्षीय फोगाट ने यह दावा तब किया, जब लगभग एक दर्जन शीर्ष पहलवान बुधवार को जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और खेल संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. 

Vinesh Phogat: विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप, धरना दे रहे हैं पहलवान
Stop
Tarun Verma |Updated: Jan 18, 2023, 06:40 PM IST

Vinesh Phogat: स्टार पहलवान विनेश फोगाट ने भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृज भूषण शरण सिंह पर महिला पहलवानों का यौन उत्पीड़न करने का बुधवार को आरोप लगाया है. 28 वर्षीय फोगाट ने यह दावा तब किया, जब लगभग एक दर्जन शीर्ष पहलवान बुधवार को जंतर-मंतर पर डब्ल्यूएफआई प्रमुख और खेल संघ के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे थे. विनेश फोगाट ने यह भी आरोप लगाया कि वह बृज भूषण द्वारा मानसिक उत्पीड़न से पीड़ित थीं, विनेश फोगाट ने साथ ही कहा कि उन्होंने आत्महत्या पर विचार किया था.

विनेश फोगाट ने कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

विनेश फोगाट ने कहा, 'मुझे डब्ल्यूएफआई (भारतीय कुश्ती महासंघ) के अधिकारियों से जान से मारने की धमकी मिली है. डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह और महिला शिविर में कई कोचों ने पहलवानों का यौन शोषण किया है.'

धरना दे रहे हैं पहलवान 

दिल्ली के जंतर मंतर पर करीब 30 पहलवान इकट्ठे होकर धरने पर बैठे हैं, जिसमें बजरंग पुनिया, विनेश फोगाट, साक्षी मलिक, सरिता मोर, संगीता फोगाट, सत्यव्रत मलिक, जितेंद्र किन्हा और सुमित मलिक शामिल हैं. विरोध प्रदर्शन कर रहे पहलवानों ने कहा, 'भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाए जाने तक हम धरने पर बैठेंगे.' पहलवान बजरंग पूनिया ने कहा, 'डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह को हटाए जाने तक हम किसी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं लेंगे.'

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने दिया ये रिएक्शन

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज करते हुए कहा, 'मैं डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ूंगा, लेकिन मैं सीबीआई या पुलिस द्वारा जांच के लिए तैयार हूं. मेरे खिलाफ इस साजिश के पीछे एक उद्योगपति का हाथ है. जान से मारने की धमकी मिलने पर विनेश ने पुलिस से संपर्क क्यों नहीं किया है.' बृजभूषण सिंह ने कहा, 'मैंने किसी खिलाड़ी का उत्पीड़न नहीं किया है. कुछ पहलवान ट्रायल देना नहीं चाहते थे. अगर कुछ दिक्कत थी तो 10 साल से क्या कर रहे थे. ओलंपिक के लिए हमने नियम बनाए हैं. यौन उत्पीड़न की कोई घटना नहीं हुई है. अगर ऐसा हुआ है तो मैं फांसी लगा लूंगा.'

(Source Credit - PTI)

{}{}