trendingNow11630524
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

PV Sindhu: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु को बड़ा झटका, वर्ल्ड रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर

PV Sindhu Ranking: पूर्व वर्ल्ड चैंपियन शटलर पीवी सिंधु को BWF रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. वह अब टॉप-10 से बाहर हो गई हैं. सिंधु की सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग 2 रही है. वह नवंबर 2016 से टॉप-10 में बनी हुई थीं. सिंधु पिछले सप्ताह स्विस ओपन में खिताब का बचाव नहीं कर पाई थीं.

pv sindhu
Stop
Tarun Vats|Updated: Mar 28, 2023, 09:58 PM IST

BWF Rankings, PV Sindhu: भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) बीडब्ल्यूएफ रैंकिंग में बड़ा नुकसान हुआ है. ओलंपिक में दो बार मेडल जीतने वाली इस दिग्गज बैडमिंटन खिलाड़ी को रैंकिंग में शीर्ष-10 से बाहर होना पड़ा है. वह चोट के कारण काफी वक्त से बैडमिंटन-कोर्ट से बाहर रही हैं.

सिंधु टॉप-10 से बाहर

दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु मंगलवार को जारी नवीनतम बीडब्ल्यूएफ (विश्व बैडमिंटन महासंघ) रैंकिंग में टॉप-10 से बाहर हो गईं. सिंधु पिछले सप्ताह स्विस ओपन (Swiss Open-2023) में महिला एकल खिताब का बचाव करने में नाकाम रही थीं. सिंधु चोट के कारण लंबे समय तक बाहर रहीं. फिर वापसी के बाद वह लय हासिल करने में भी नाकाम रहीं. 

2 पायदान का नुकसान

हैदराबाद की 27 साल की सिंधु 60,448 अंकों के साथ दो पायदान नीचे 11वें स्थान पर खिसक गई हैं. पूर्व वर्ल्ड चैंपियन सिंधु की सर्वश्रेष्ठ करियर रैंकिंग 2 रही है. वह नवंबर 2016 से टॉप-10 में बनी हुई थीं. सिंधु पहली बार शीर्ष 10 में अगस्त 2013 में पहुंची थीं.

प्रणय नंबर-8 पर कायम

पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणय विश्व रैंकिंग में 8वें स्थान पर कायम हैं जबकि किदांबी श्रीकांत एक पायदान गिरकर 21वें स्थान पर आ गए हैं. युवा लक्ष्य सेन 25वें स्थान पर हैं. वहीं, स्विस ओपन चैंपियन सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने पुरुष डबल्स रैंकिंग में छठे स्थान पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की महिला जोड़ी 18वें स्थान पर बरकरार है. (PTI से इनपुट)

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com- सबसे पहले, सबसे आगे

Read More
{}{}