trendingNow11203060
Hindi News >>अन्य खेल
Advertisement

42 की उम्र में रोहन बोपन्ना का कमाल, 2015 विम्बलडन के बाद पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में

Rohan Bopanna: बोपन्ना और मिडेलकूप ने ब्रिटेन के ग्लासपूल और फिनलैंड के हेलियोवारा पर 4-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की. इससे पहले बोपन्ना 2015 विम्बलडन में रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ ने हराया था.

42 की उम्र में रोहन बोपन्ना का कमाल, 2015 विम्बलडन के बाद पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में
Stop
Updated: May 31, 2022, 12:28 PM IST

Rohan Bopanna: भारत के रोहन बोपन्ना अपने डच जोड़ीदार एम मिडेलकूप के साथ पिछले सात साल में पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंच गए, जिन्होंने फ्रेंच ओपन पुरूष युगल क्वार्टर फाइनल में लॉयड ग्लासपूल और हेनरी हेलियोवारा को हराया.

42 की उम्र में रोहन बोपन्ना का कमाल

बोपन्ना और मिडेलकूप ने ब्रिटेन के ग्लासपूल और फिनलैंड के हेलियोवारा पर 4-6, 6-4, 7-6 से जीत दर्ज की. इससे पहले बोपन्ना 2015 विम्बलडन में रोमानिया के फ्लोरिन मर्जिया के साथ सेमीफाइनल में पहुंचे थे, जहां उन्हें जीन जूलियन रोजर और होरिया टेकाउ ने हराया था.

2015 विम्बलडन के बाद पहले ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में

42 साल के बोपन्ना और 38 वर्ष के मिडेलकूप अब 12वीं वरीयता प्राप्त मार्शेलो अरेवालो और जीन जूलियन रोजर से खेलेंगे. बोपन्ना और मिडेलकूप ने पहला सेट गंवाने के बाद दमदार वापसी करके दोनों सेट जीते. उन्होंने विम्बलडन चैम्पियन जोड़ी मेट पेविच और निकोला मेकटिच को इससे पहले शनिवार को हराया था.

(Content Credit - PTI) 

Read More
{}{}