trendingNow11212206
Hindi News >>अन्य खेल
Advertisement

कॉमनवेल्थ खेलों में लगेगा क्रिकेट का तड़का, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की नई टीम की घोषणा

केटी मार्टिन, ली ताहुहू, फ्रेंकी मैके और लेह कास्पेरेक जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एनजेडसी की लिस्ट से बाहर रही. लिस्ट में बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, स्पिनर ईडन कार्सन और विकेटकीपर इजी गेज और जेस मैकफैडेन सभी को शामिल किया गया है. वहीं, अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन को एक बार फिर न्यूजीलैंड की कप्तानी के तौर पर नामित किया गया है.

कॉमनवेल्थ खेलों में लगेगा क्रिकेट का तड़का, न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की नई टीम की घोषणा
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 08, 2022, 12:06 PM IST

New Zealand: न्यूजीलैंड ने बर्मिंघम में अगले महीने होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के लिए नई महिला क्रिकेट टीम की घोषणा की. इसमें चार महिला खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डेब्यू करने जा रही हैं. एमी सैटरथवेट का नाम न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) द्वारा जारी कॉन्ट्रैक्ट खिलाड़ियों की लिस्ट में नहीं है. इस बारे में जब सैटरथवेट को पता चला, तो उन्होंने रिटायरमेंट की घोषणा कर दी.

कॉमनवेल्थ खेलों में लगेगा क्रिकेट का तड़का

केटी मार्टिन, ली ताहुहू, फ्रेंकी मैके और लेह कास्पेरेक जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी एनजेडसी की लिस्ट से बाहर रही. लिस्ट में बल्लेबाज जॉर्जिया प्लिमर, स्पिनर ईडन कार्सन और विकेटकीपर इजी गेज और जेस मैकफैडेन सभी को शामिल किया गया है. वहीं, अनुभवी कप्तान सोफी डिवाइन को एक बार फिर न्यूजीलैंड की कप्तानी के तौर पर नामित किया गया है. डिवाइन ने कहा कि वह 1998 में कुआलालंपुर में खेले गए पुरुषों के 50 ओवर के मैच के बाद, राष्ट्रमंडल खेलों का हिस्सा बनने के लिए उत्साहित हैं. अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने बुधवार को डिवाइन के हवाले से कहा कि राष्ट्रमंडल खेलों जैसे वैश्विक आयोजन में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली पहली महिला क्रिकेट टीम बनना वास्तव में एक सम्मान की बात है.

न्यूजीलैंड क्रिकेट ने की नई टीम की घोषणा

न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ डेविड व्हाइट का मानना है कि राष्ट्रमंडल खेलों में क्रिकेट को फिर से शामिल करना महिलाओं के खेलों को बढ़ावा देने का एक शानदार मौका है. राष्ट्रमंडल खेल 29 जुलाई को एजबेस्टन में शुरू होंगे. न्यूजीलैंड टीम में सूजी बेट्स, ईडन कार्सन, सोफी डिवाइन, लॉरेन डाउन, इजी गेज, मैडी ग्रीन, ब्रुक हॉलिडे, हेले जेन्सेन, फ्रैन जोनास, जेस केर, अमेलिया केर, रोजमेरी मैयर, जेस मैकफैडेन, जॉर्जिया प्लिमर, हन्ना रोवे जैसी दमदार खिलाड़ी शामिल हैं.

(Content Credit - PTI)

Read More
{}{}