trendingNow11225038
Hindi News >>खेल-खिलाड़ी
Advertisement

Neeraj Chopra Gold: ओलंपिक के बाद पहली बार नीरज चोपड़ा ने जीता गोल्ड, दुनिया में बजाया वापसी का डंका

Neeraj Chopra: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में गोल्ड जीता.   

फोटो (File)
Stop
Zee News Desk|Updated: Jun 18, 2022, 11:26 PM IST

Neeraj Chopra won gold: ओलंपिक चैंपियन नीरज चोपड़ा ने चार दिनों में दूसरी बार ग्रेनाडा के मौजूदा विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स को पछाड़कर फिनलैंड के कुओर्ताने खेलों में भालाफेंक स्पर्धा में शनिवार को सत्र का पहला गोल्ड मेडल हासिल किया.

नीरज ने फिर किया कमाल

24 साल के नीरज ने 86.69 मीटर के प्रयास से यह पदक हासिल किया. उन्होंने अपने पहले प्रयास में ही यह दूरी हासिल की जबकि उनका दूसरा और तीसरा प्रयास फाउल हो गया. उन्होंने इसके बाद और थ्रो नहीं किया.

2012 के ओलंपिक चैंपियन को दिया मात

त्रिनिदाद एवं टोबैगो के 2012 के ओलंपिक चैंपियन केशोर्न वालकॉट 86.64 मीटर के दूसरे स्थान पर रहे जबकि  पीटर्स 84.75 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ तीसरे स्थान पर रहे. नीरज ने इससे पहले फिनलैंड के तुर्कू में पावो नूरमी खेलों में 89.30 मीटर के प्रयास के साथ रजत जीता था.

इस जीत से 30 जून को स्टॉकहोम में होने वाली डायमंड लीग से पहले उनका आत्मविश्वास जरूर बढ़ेगा.

Read More
{}{}