trendingNow11660977
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बन गए आईपीएल के 'किंग'

IPL 2023: आईपीएल 2023 के 27वें मैच में पंजाब किंग्स की टक्कर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से हुई. इस मैच में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी संभाली. टीम की कप्तानी करते हुए विराट ने बल्लेबाजी के दौरान अपने नाम कई धांसू रिकॉर्ड कर लिए.

IPL 2023: पंजाब किंग्स के खिलाफ विराट ने लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, बन गए आईपीएल के 'किंग'
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 20, 2023, 05:37 PM IST

Virat Kohli IPL records: आईपीएल 2023 के 27वें मैच में गुरुवार(20 अप्रैल) को पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की भिड़ंत हुई. इस मैच में पंजाब की कप्तानी कर रहे सैम करन  ने टॉस जीता और आरसीबी को बल्लेबाजी करने का न्योता दिया. बैंगलोर के लिए ओपनिंग करना आए विराट कोहली और फाफ डु प्लेसी ने बेहतरीन बल्लेबाजी की. दोनों ने शानदार अर्धशतकीय पारियां खेलीं. इस दौरान विराट ने एक नहीं बल्कि 2-2 रिकॉर्ड्स अपने नाम कर लिए. 

पहले बल्लेबाज बने विराट कोहली 

विराट कोहली ने इस मैच में जैसे ही 30 रन का स्कोर बनाया वह आईपीएल इतिहास में 100 बार 30 प्लस स्कोर बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज बन गए. उन्होंने अभी तक आईपीएल में 5 शतक, 48 अर्धशतक और 47 बार 30 रन का स्कोर बनाया है. कुल मिलकर विराट के अब 100 बार 30 प्लस स्कोर हो गए हैं. उनके बाद इस लिस्ट में शिखर धवन का नंबर आता है, जिन्होंने 91 बार ऐसा किया है. 

ये उपलब्धि भी नाम की 

विराट कोहली ने पंजाब किंग्स के खिलाफ बल्लेबाजी करते हुए 47 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. उनकी इस पारी में 5 चौके और 1 शामिल था. विराट ने इस मैच में जैसे ही तीसरा चौका लगाया. उनके नाम आईपीएल में 600 चौके हो गए. उनके नाम अब 602 आईपीएल चौके हो गए हैं. इसके अलावा विराट ने अभी तक आईपीएल में 228 छक्के भी लगाए हैं. 

इस सीजन की चौथी फिफ्टी 

विराट कोहली के लिए अभी तक यह आईपीएल सीजन शानदार रहा है. उन्होंने पंजाब किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2023 की अपनी चौथी फिफ्टी ठोक दी. विराट ने अभी तक खेले 6 मैचों में विराट ने 141.94 की स्ट्राइक रेट से 264 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 82 रन रहा. विराट अपने आईपीएल करियर में अभी तक 5 शतक लगा चुके हैं.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}