trendingNow11647138
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज

IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 15वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है.

IPL 2023: विराट कोहली ने रचा इतिहास, आईपीएल में ऐसा कमाल करने वाले बने दूसरे बल्लेबाज
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 10, 2023, 09:34 PM IST

Virat Kohli: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन का 15वां मैच लखनऊ सुपर जाएंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जा रहा है. बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. इस मैच में विराट कोहली ने इतिहास रच दिया है. कोहली आईपीएल में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.

विराट कोहली ने रचा इतिहास 

विराट कोहली ने जैसे ही लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ अर्धशतक लगाया वैसे ही उनके नाम के बड़ा आईपीएल रिकॉर्ड हो गया. विराट ने आईपीएल में खेल रही सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगा दिया है. वह आईपीएल की वर्तमान सभी टीमों के खिलाफ अर्धशतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेल रहे ऋतुराज गायकवाड़ ही ऐसा कर पाए हैं. 

कोहली ने की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी 

कोहली ने लखनऊ सुपर जाएंट्स के खिलाफ 44 गेंदों में 61 रनों की पारी खेली. इस आईपीएल में उनकी यह दूसरी अर्धशतकीय पारी है. कोहली ने इस पारी के दौरान 4 चौके और 4 छक्के लगाए. हालांकि, वह अमित मिश्रा की गेंद पर स्टोइनिस के हाथों कैच आउट हो गए. कोहली इस सीजन में पहले मैच से ही फॉर्म में दिखे हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ टीम के पहले मैच में नाबाद 82 रनों की मैच विनिंग पारी खेली थी.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11 

लखनऊ सुपर जाएंट्स (प्लेइंग-11): केएल राहुल (C), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, मार्कस स्टोइनिस, क्रुनाल पांड्या, निकोलस पूरन (WK), जयदेव उनादकट, अमित मिश्रा, आवेश खान, मार्क वुड, रवि बिश्नोई.       

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (प्लेइंग-11): विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (C), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (WK), अनुज रावत, डेविड विली, वेन पार्नेल, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी| 

Read More
{}{}