Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

Cricket Records: भारत के इस बल्लेबाज के नाम है 1 गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ये करिश्मा

Cricket Facts: भारत का एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. 1 गेंद पर 17 रन बनाने के बारे में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज सोच भी नहीं सकता, क्योंकि ये एक ऐसा टास्क है जो लगभग असंभव के बराबर है, लेकिन भारत का एक धाकड़ बल्लेबाज ऐसा है, जिसने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. 

Cricket Records: भारत के इस बल्लेबाज के नाम है 1 गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, रोहित-गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ये करिश्मा
Stop
Zee News Desk|Updated: Mar 30, 2023, 11:15 AM IST

Team India Cricketer: भारत का एक बल्लेबाज ऐसा भी है, जिसके नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 1 गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज है. 1 गेंद पर 17 रन बनाने के बारे में दुनिया का कोई भी बल्लेबाज सोच भी नहीं सकता, क्योंकि ये एक ऐसा टास्क है जो लगभग असंभव के बराबर है, लेकिन भारत का एक धाकड़ बल्लेबाज ऐसा है, जिसने इस नामुमकिन काम को भी मुमकिन करके पूरी दुनिया को हैरान कर दिया. इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी 1 गेंद पर 17 रन बनाने का कमाल नहीं कर पाए हैं.

भारत के इस बल्लेबाज के नाम है 1 गेंद पर 17 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड 

इंटरनेशनल क्रिकेट में सिर्फ एक बल्लेबाज ने 1 गेंद पर 17 रन बनाने का करिश्मा किया है. ये बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि भारत के पूर्व विस्फोटक ओपनर वीरेंद्र सहवाग हैं. भारत के पूर्व तूफानी ओपनर वीरेंद्र सहवाग ने 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन के एक ओवर में 17 रन बटोर लिए थे. वीरेंद्र सहवाग का ये वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक दुनिया का कोई भी बल्लेबाज नहीं तोड़ पाया है.

रोहित-गेल जैसे धुरंधर भी नहीं कर पाए ये करिश्मा

इंटरनेशनल क्रिकेट में रोहित शर्मा और क्रिस गेल जैसे विस्फोटक बल्लेबाज भी 1 गेंद पर 17 रन बनाने का कमाल नहीं कर पाए हैं. वीरेंद्र सहवाग की बात करें तो उनकी बल्लेबाजी करने का अंदाज अलग ही था. वीरेंद्र सहवाग ने साल 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया था. भारत को अभी तक वीरेंद्र सहवाग जैसा बल्लेबाज नहीं मिल पाया है. 13 मार्च 2004 को पाकिस्तान के खिलाफ कराची में खेले गए वनडे मैच में पाकिस्तानी गेंदबाज राणा नवेद उल हसन ने वीरेंद्र सहवाग के सामने उस ओवर में 3 लगातार नो बॉल की, इसमें से दो गेंदों पर वीरेंद्र सहवाग ने चौके लगाए थे. इसके बाद एक लीगल गेंद पर कोई रन नहीं बना. इसके बाद राणा नवेद उल हसन ने फिर दो गेंदें नो बॉल डाल दीं, इसमें से एक गेंद पर वीरेंद्र सहवाग ने चौका लगाया जबकि दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. इस तरह राणा नवेद उल हसन के उस ओवर में वीरेंद्र सहवाग को 3 चौकों से 12 रन और 5 नो बॉल से 5 रन अतिरिक्‍त मिल गए, जो कुल 17 रन हो गए थे.

हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे

{}{}