trendingNow11677590
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL 2023: विराट-नवीन विवाद के बाद PAK क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल, इस जवाब से मचा था कोहराम!

IPL 2023: आईपीएल के मौजूदा सीजन में खेल रहे लखनऊ सुपर जाएंट्स के नवीन उल हक सोमवार(1 मई) को हुए आरसीबी के मुकाबले में विराट कोहली से भिड़ते नजर आए. इसके बाद अब एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

IPL 2023: विराट-नवीन विवाद के बाद PAK क्रिकेटर का ट्वीट हुआ वायरल, इस जवाब से मचा था कोहराम!
Stop
Zee News Desk|Updated: May 02, 2023, 05:40 PM IST

Virat-Naveen controversy: इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के सोमवार(1 मई) को हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच मैच में विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस देखने को मिली, लेकिन इसका बड़ा कारण थे 23 साल के अफगानिस्तान के क्रिकेटर नवीन उल हक. हाथ मिलाते समय नवीन, विराट कोहली से कुछ कहते नजर आए थे. इस विवाद के बाद अब एक पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का ट्वीट जमकर वायरल हो रहा है.

इस PAK क्रिकेटर का ट्वीट वायरल

पाकिस्तान क्रिकेट के लिए लंबे समय तक खेल चुके पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी का एक ट्वीट विराट-नवीन के बीच हुए विवाद के बाद जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, नवीन उल हक 2020 में श्रीलंका प्रीमियर लीग में शाहिद अफरीदी से भी भिड़ बैठे थे. मैच खत्म होने के बाद दोनों के बीच कहासुनी हो गई थी. इस विवाद के बाद अफरीदी ने ट्वीट किया था कि युवा खिलाड़ी को मेरी सलाह सरल थी, खेल खेलो और अपशब्दों में मत उलझो. अफगानिस्तान टीम में मेरे दोस्त हैं और हमारे बीच बहुत अच्छे संबंध हैं. टीम के साथियों और विरोधियों का सम्मान करना खेल की मूल भावना है. 

नवीन ने दिया था ये जवाब 

अफरीदी द्वारा किए गए इस ट्वीट पर इस अफगान क्रिकेटर ने जवाब देते हुए लिखा कहा था कि सलाह लेने और सम्मान देने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं. क्रिकेट सज्जनों का खेल है, लेकिन अगर कोई कहता है कि आप सभी हमारे पैरों के नीचे हैं तो, वह न केवल मेरे बारे में बल्कि मेरे लोगों के बारे में भी बात कर रहा है. बता दें कि यह पहला मौका नहीं है, जब वह विराट कोहली के साथ विवाद में सामने आए हैं. इससे पहले 3 बार वह मैदान वह भिड़ते नजर आए हैं.

BCCI ने तीनों खिलाड़ियों पर लगाया जुर्माना

बीसीसीआई ने इस मामले में तीनों खिलाडियों को सजा सुनाई. नवीन-उल-हक भी मैच के दौरान विराट कोहली से भिड़ते नजर आए थे. विराट कोहली और गौतम गंभीर पर बीसीसीआई ने 100 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया है. वहीं, आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मैच के बाद नवीन-उल-हक पर 50 प्रतिशत मैच फीस का जुर्माना लगाया गया है.

1. WTC फाइनल से पहले भारत को लगा बहुत बड़ा झटका, टीम के ये 2 स्टार खिलाड़ी होंगे बाहर!
2. IPL 2023: मैच के बाद क्रुणाल पांड्या ने सुनाई डरावनी खबर, केएल राहुल पर दिया बहुत बड़ा अपडेट 
3. IPL 2023 GT vs DC Live: दिल्ली कैपिटल्स का आज हो जाएगा गेम ओवर? खुद को बचाने के लिए गुजरात पर जीत जरूरी
4.  IPL 2023: कोहली और गंभीर की मैदान पर इस हरकत से मचा बवाल, BCCI ने तुरंत लिया बड़ा एक्शन
5.  IPL 2023: अपनी ही टीम पर बोझ बनता जा रहा ये फ्लॉप खिलाड़ी, जल्द लेना पड़ेगा संन्यास!​
6. Video: 34 इंटरनेशनल मैच खेलने वाला प्लेयर भूला तमीज, 75 शतक ठोकने वाले विराट के साथ की ऐसी हरकत
7. VIDEO: विराट कोहली के विकेट का जश्न मनाना बिश्नोई को पड़ा भारी, अंपायर से अचानक खा बैठे थप्पड़
8. IPL 2023: भारतीय क्रिकेट के 3 दिग्गज क्रिकेटर्स दोस्त से बन गए दुश्मन, पूरी दुनिया को कर दिया हैरान
9.  IPL 2023: गंभीर के साथ लड़ाई के बाद कोहली का ये पोस्ट वायरल, इस तरह निकाली अपनी भड़ास
10.  ICC Test Rankings: भारत को मिली टेस्ट की बादशाहत, दुनिया में नंबर-1 बन गई टीम इंडिया
Read More
{}{}