trendingNow11653618
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

Indian Cricket: मायके जाने की बात पर बीवी ने कर दी इस पूर्व क्रिकेटर की पिटाई, राज खुला तो मचा बवाल!

Indian Cricketer Story: खिलाड़ियों की निजी जिंदगी से जुड़े किस्से काफी दिलचस्प होते हैं जिन्हें लोग ध्यान से सुनना भी चाहते हैं. फिर अगर क्रिकेटर ही कॉमेंट्री करने लगे तो सुनने वालों की संख्या भी बढ़ा जाती है. एक कहानी भारत के एक पूर्व क्रिकेटर से जुड़ी है जो उनकी पत्नी ने सुनाई.

aakash chopra wife
Stop
Tarun Vats|Updated: Apr 15, 2023, 03:37 PM IST

Aakash Chopra Wife Story: कई बार क्रिकेटरों से जुड़े किस्से काफी दिलचस्प होते हैं जिन्हें लोग ध्यान से सुनते हैं. फिर अगर क्रिकेटर ही कॉमेंट्री करने लगे तो सुनने वाले भी ज्यादा हो जाते हैं. ऐसी कहानी भारत के एक पूर्व क्रिकेटर से जुड़ी है जो उनकी पत्नी ने सुनाई. अब उसे लेकर लोग काफी मजे ले रहे हैं.

इस क्रिकेटर की पत्नी ने खोला राज

भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा (Aakash Chopra) की कॉमेंट्री का अंदाज सबसे जुदा है. वह चुटकी लेने और मीठी फब्तियां कसने की कला बखूबी जानते हैं. अब आकाश चोपड़ा की पत्नी ने अलग ही बात बताई है. आकाश की बीवी आक्शी माथुर ने एक शो में बताया कि एक बार वह काफी नाराज होकर अपने मायके जाने वाली थीं. तब आकाश अपनी कॉमेंट्री के स्टाइल में बोले- पहली बार कदमों का सही इस्तेमाल. इसके बाद आक्शी मायके तो नहीं गईं, लेकिन उन्होंने अपनी कलाइयों का सही इस्तेमाल जरूर किया. यह बात सुनकर सभी ठहाके लगाने लगे.

कोविड होने के कारण कॉमेंट्री पैनल से हटे थे आकाश

आकाश चोपड़ा आईपीएल-2023 में कमेंट्री कर रहे थे. कुछ समय पहले कोविड-19 पॉजिटिव होने के कारण उन्‍होंने खुद को पैनल से दूर कर लिया था. इसकी जानकारी आकाश ने ही दी. हालांकि वह यूट्यूब पर अपनी बात रखते हैं. उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्‍ली कैपिटल्‍स (RCB vs DC) के आज यानी शनिवार को होने वाले मैच से पहले अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'मुझे लगता है आरसीबी इस मैच को जीतेगी. दिल्ली को सीजन में 5वीं हार का सामना करना पड़ेगा.'

कॉमेंट्री से हासिल की शोहरत

आकाश चोपड़ा उन चुनिंदा खिलाड़ियों में शामिल हैं, जिन्हें क्रिकेट के मैदान पर ज्‍यादा कामयाबी नहीं मिली लेकिन उन्होंने मैदान से बाहर कॉमेंट्री के जरिए शोहरत हासिल की. जब टीम इंडिया ओपनिंग जोड़ी के साथ प्रयोग कर रही थी, तब आकाश चोपड़ा को भी मौके दिए गए. हालांकि धीमी गति से बल्लेबाजी के कारण आकाश चोपड़ा का अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर कुछ ज्यादा कामयाब नहीं रहा.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}