trendingNow11671169
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

Cricket Record: 6,6,6,6,6,6,6,6,6,6,6... बल्लेबाज ने मैदान पर ऐसा मचाया कोहराम, बना डाला महारिकॉर्ड!

Cricket Records: क्रिकेट मैदान पर एक खिलाड़ी ने जैसे कोहराम ही मचा दिया और रिकॉर्ड बना डाला. ये रिकॉर्ड गॉल में बना. श्रीलंका के एक क्रिकेटर ने 11 छक्के लगाकर दिग्गज कुमार संगकारा के रिकॉर्ड को तोड़ दिया. श्रीलंका और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बना.

sl vs ire 2nd test kusal mendis
Stop
Tarun Vats|Updated: Apr 28, 2023, 02:41 AM IST

SL vs IRE, 11 Sixes in Test Innings: क्रिकेट मैदान पर अक्सर बड़े-बड़े रिकॉर्ड बन जाते हैं. ऐसा ही एक रिकॉर्ड श्रीलंका के क्रिकेटर ने बना डाला. उस क्रिकेटर ने अपनी पारी में 11 छक्के जड़े. ये सब टेस्ट फॉर्मेट में हुआ. श्रीलंका और आयरलैंड के बीच सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ये रिकॉर्ड बना.

टेस्ट पारी में जड़े 11 छक्के

श्रीलंका के दिग्गज बल्लेबाज कुसल मेंडिस (Kusal Mendis) ने आयरलैंड के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में कमाल की पारी खेली. उन्होंने दोहरा शतक जड़ा और इसी के साथ श्रीलंकाई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. कुसल मेंडिस ने 291 गेंदों पर 18 चौके और 11 छक्के लगाते हुए 245 रन बनाए. श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की.

तोड़ डाला संगकारा का रिकॉर्ड

कुसल मेंडिस ने इसी के साथ दिग्गज कुमार संगकारा का रिकॉर्ड तोड़ दिया. मेंडिस एक टेस्ट पारी में सर्वाधिक छक्के लगाने वाले श्रीलंकाई खिलाड़ी बन गए हैं. 28 वर्षीय इस बल्लेबाज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में श्रीलंका की पहली पारी में 11 छक्के लगाकर रिकॉर्ड बनाया. पिछला रिकॉर्ड कुमार संगकारा ने बनाया था, जिन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ एक पारी में 8 छक्के जड़े थे.

श्रीलंका बेहद मजबूत

गॉल में इस मैच में आयरलैंड ने अपनी पहली पारी में 492 रन बनाए. टीम के लिए पॉल स्टर्लिंग ने 103 और कर्टिस कैंफर ने 111 रन बनाए जबकि कप्तान एंडी बॉलबिर्नी ने 95 रन का योगदान दिया. इसके बाद श्रीलंका ने अपनी पहली पारी 3 विकेट पर 704 रन बनाकर घोषित की. कुसल मेंडिस ने 245 जबकि ओपनर निशान मदुशंका ने 205 रन जोड़े. कप्तान दिमुथ करुणारत्ने ने 111 और एंजेलो मैथ्यूज ने नाबाद 100 रन बनाए.

Read More
{}{}