trendingNow11678653
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हुआ ये कप्तान

सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है. सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं.’’

टीम इंडिया को लगा तगड़ा झटका, IPL और वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप से बाहर हुआ ये कप्तान
Stop
Ajit Tiwari|Updated: May 03, 2023, 01:29 PM IST

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान लोकेश राहुल आईपीएल के बचे हुए मैचों में नहीं खेल पाएंगे. यहां तक कि वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भी टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे. दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टीम के पिछले मैच के दौरान राहुल को जांघ में गंभीर चोट लग गई थी, जिसके बाद वो आईपीएल से बाहर हो गए हैं. न्यूज एजेंसी ‘पीटीआई’ के मुताबिक, राहुल के साथ ही टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट भी कंधे की गंभीर चोट की वजह से आईपीएल से बाहर हो गए हैं.

राहुल को दाहिने जांघ में मार्कस स्टोइनिस की गेंद पर फाफ डु प्लेसिस के कवर ड्राइव को बाउंड्री के पास रोकने की कोशिश के दौरान चोट लगी थी. ऐसे में लंदन में 7 से 11 जून तक होने वाले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में केएल राहुल का खेलना नामुमकिन लग रहा है. बीसीसीआई की खेल विज्ञान और चिकित्सा टीम के लिए राहुल को तैयार कर पाना काफी मुश्किल होगा. 

इस मामले की जानकारी रखने वाले भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के एक सूत्र ने गोपनीयता की शर्त पर न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, ‘लोकेश राहुल इस समय लखनऊ में टीम के साथ हैं. वह बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच देखने के बाद गुरुवार को मुंबई आएंगे. बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका स्कैन करेगी. साथ-साथ जयदेव के मामले को भी देखा जाएगा.’

सूत्र ने यह भी पुष्टि की कि अब तक कोई स्कैन नहीं किया गया है. उन्होंने कहा, ‘‘जब किसी को इस तरह की चोट लगती है, तो उस क्षेत्र में और उसके आसपास काफी दर्द और सूजन होती है. सूजन को ठीक होने में लगभग 24 से 48 घंटे लगते हैं और उसके बाद ही आप स्कैन कर सकते हैं.’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘वह टेस्ट टीम का एक महत्वपूर्ण सदस्य है, इसलिए यह समझदारी भरा होगा कि वह आगे आईपीएल में हिस्सा न ले.’’. सूत्र ने कहा, ‘‘एक बार स्कैन से चोट की गंभीरता का पता चल जाए, तब बीसीसीआई की मेडिकल टीम इलाज के तरीके पर फैसला करेगी.’’

समझा जाता है कि उनादकट की चोट भी गंभीर है. इस सूत्र ने बताया, ‘‘हां, यह अच्छी बात है कि जयदेव को कोई डिसलोकेशन (कंधा खिसकना) नहीं है लेकिन यह भी सही है कि उसका कंधा अच्छी स्थिति में नहीं है. जहां तक इस सत्र की बात है तो वह अब आईपीएल नहीं खेल सकते. साथ ही हम यह भी नहीं कह सकते कि वह डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने के लिए समय पर फिट हो पाएंगे या नहीं.’’

(एजेंसी इनपुट- PTI)

Read More
{}{}