trendingNow11712318
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

Ashes 2023: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, इस बल्लेबाज को स्क्वॉड में किया शामिल

ENG vs AUS: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC Final-2023) के बाद इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलनी है. इस अहम सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने एक बड़ा फैसला ले लिया है.

Ashes 2023: एशेज सीरीज से पहले ऑस्ट्रेलिया ने चली तगड़ी चाल, इस बल्लेबाज को स्क्वॉड में किया शामिल
Stop
Shivam Upadhyay|Updated: May 26, 2023, 03:42 PM IST

Ashes series 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच खेला जाना है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज खेलेगी. एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी. इस बीच ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेटकीपर बल्लेबाज को अपने स्क्वॉड में शामिल कर लिया है. इस सीरीज का पहला मुकाबला एजबेस्टन में खेला जाना है.

इस खिलाड़ी को किया शामिल

इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एशेज सीरीज की शुरुआत 16 जून से होगी, जबकि इसका आखिरी मैच 27 जुलाई से खेला जाएगा. इस सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर जोश इंगलिस की जगह बैक-अप के तौर पर विकेटकीपर बल्लेबाज जिमी पीरसन को टीम में शामिल किया गया है. बताया जा रहा है कि जोश दूसरे टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया लौटने वाले हैं, जहां उनकी पत्नी बच्चे को जन्म देंगी.

एलेक्स कैरी होने विकेटकीपर 

ऑस्ट्रेलियाई रिपोर्ट्स के मुताबिक एशेज टेस्ट के लिए बतौर विकेटकीपर ऑस्ट्रेलियाई टीम में विकेटकीपर जोश इंगलिस रहेंगे, लेकिन वह दूसरे टेस्ट से पहले अपने बच्चे के जन्म के लिए पर्थ लौट जाएंगे. भारत के खिलाफ होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एलेक्स कैरी विकेटकीपिंग के लिए पहली पसंद होंगे. बता दें कि एलेक्स कैरी ने भारत में हुई बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था.

नहीं खेला इंटरनेशनल मैच 

जिमी पीरसन की बात करें तो उन्हें एक भी इंटरनेशनल मैच का अनुभव नहीं है, लेकिन घरेलू क्रिकेट में उनके शानदार आंकड़े हैं. 30 साल के इस बल्लेबाज ने फर्स्ट क्लास करियर में 65 मैच खेलते हुए 53.99 की औसत के साथ 3024 रन बनाए हैं. इसमें उनके नाम 6 शतक और 17 अर्धशतक शामिल हैं. इसके अलावा उन्होंने लिस्ट ए क्रिकेट में 53 मैचों में 1268 रन बनाए हैं. इसमें उनके बल्ले से 8 अर्धशतक निकले हैं. हाल ही में वह न्यूजीलैंड दौरे पर ऑस्ट्रेलिया ए टीम का हिस्सा थे.

Read More
{}{}