Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL के जरिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने का मौका, फॉर्म में धोनी का धुरंधर

T20 World Cup 2024: IPL 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का एक धुरंधर तबाही मचाने के लिए तैयार है. 

IPL के जरिए टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने का मौका, फॉर्म में धोनी का धुरंधर
Stop
Tarun Verma |Updated: Mar 18, 2024, 01:19 PM IST

T20 World Cup 2024: IPL 2024 सीजन की शुरुआत 22 मार्च से होने जा रही है. पहला मैच डिफेंडिंग चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के बीच खेला जाएगा. IPL 2024 में महेंद्र सिंह धोनी का एक धुरंधर तबाही मचाने के लिए तैयार है. अपने तूफान से धोनी का ये खिलाड़ी चेन्नई सुपर किंग्स को छठी बार आईपीएल चैम्पियन भी बना सकता है. साथ ही ये प्लेयर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी जगह भी पक्की कर सकता है.  

शिवम दुबे के पास टी20 वर्ल्ड कप में जगह पक्की करने का मौका

IPL 2024 में शानदार प्रदर्शन कर चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर शिवम दुबे टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की कर सकते हैं. शिवम दुबे शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय टीम ने जनवरी में अपने घर पर अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज खेली थी. शिवम दुबे ने इस सीरीज के तीन मैचों में 124.00 की बेहतरीन औसत से 124 रन बनाए थे.

रोहित शर्मा भी बेहद खुश

शिवम दुबे ने अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में दो अर्धशतक लगाए थे. शिवम दुबे ने साथ ही विकेट भी झटके थे. शिवम दुबे ने अपनी इस कातिलाना फॉर्म से भारतीय टीम मैनेजमेंट को अपना मुरीद बना लिया. 2024 टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से 29 जून तक वेस्टइंडीज और अमेरिका की धरती पर खेला जाना है. ऑलराउंडर शिवम दुबे को कप्तान रोहित शर्मा का भी पूरा सपोर्ट हासिल है. अफगानिस्तान के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल में शिवम दुबे की बल्लेबाजी और छक्के जड़ने की काबिलियत से रोहित शर्मा बेहद खुश नजर आए थे. 

शिवम दुबे में युवराज सिंह की झलक

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तब कहा, 'दुबे बहुत शक्तिशाली हैं और स्पिनरों का मुकाबला कर सकते हैं. यही उनका रोल है.' शिवम दुबे के पास पारी को संभालने और साथ ही मैच फिनिश करने की दोहरी काबिलियत है. शिवम दुबे का अब अगला टारगेट IPL 2024 में रन बनाना है. IPL 2024 में शिवम दुबे चल गए तो फिर सेलेक्टर्स 2024 टी20 वर्ल्ड कप के लिए उनके नाम पर विचार करने के लिए मजबूर हो सकते हैं. शिवम दुबे जिस तरह से छक्के लगाते हैं, उससे उनमें युवराज सिंह की झलक देखने को मिलती है. 

एक ओवर में लगाए थे पांच छक्के

शिवम दुबे बाएं हाथ से बल्लेबाजी जबकि दाएं हाथ से तेज गेंदबाजी भी करते हैं. बाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाले शिवम दुबे बड़े-बड़े छक्के जड़ सकते हैं. शिवम दुबे ने आईपीएल में अभी तक 51 मैचों में 1106 रन बनाए, जिसमें 6 अर्धशतक शामिल हैं. IPL में शिवम दुबे ने 4 विकेट लिए हैं. शिवम दुबे निचले क्रम में फिनिशर की भूमिका निभाते हैं. शिवम दुबे ने टीम इंडिया के लिए अपना डेब्यू साल 2019 में किया. साल 2018 में बड़ोदा के खिलाफ रणजी ट्रॉफी के मैच में शिवम दुबे ने एक ओवर में पांच छक्के लगा दिए थे.

{}{}