trendingNow11659005
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

IPL 2023: लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, वॉर्नर-मार्श के साथ अचानक हो गया ये बड़ा हादसा

Delhi Capitals: दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2023 सीजन बहुत ही भयानक साबित हुआ है. नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL 2023 में अपने शुरुआती सभी 5 मैच हार चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर IPL 2023 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. IPL 2023 में लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. 

IPL 2023: लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, वॉर्नर-मार्श के साथ अचानक हो गया ये बड़ा हादसा
Stop
Zee News Desk|Updated: Apr 19, 2023, 11:59 AM IST

IPL 2023 News: दिल्ली कैपिटल्स के लिए IPL 2023 सीजन बहुत ही भयानक साबित हुआ है. नियमित कप्तान ऋषभ पंत की गैर मौजूदगी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम IPL 2023 में अपने शुरुआती सभी 5 मैच हार चुकी है. दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर IPL 2023 से बाहर होने का खतरा भी मंडरा रहा है. IPL 2023 में लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम पर मुसीबतों का पहाड़ टूट गया है. खिलाड़ियों के साथ अचानक हुए इस बड़े हादसे से सभी हैरान हैं. 

लगातार 5 मैच हारने वाली दिल्ली कैपिटल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़

दिल्ली कैपिटल्स के स्टार क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श और यश धुल के साथ अचानक एक बड़ा हादसा हो गया है. बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ IPL मैच खेलकर नई दिल्ली लौटी दिल्ली कैपिटल्स की टीम की किट से सामान चोरी हो गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दिल्ली कैपिटल्स के क्रिकेटर्स डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, फिल साल्ट और यश धुल की किट से बैट, पैड, जूते आदि चोरी हो गए.

वॉर्नर-मार्श के साथ अचानक हो गया ये बड़ा हादसा

बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 15 अप्रैल को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ आईपीएल मैच खेला था, जिसमें उसे 23 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था. बेंगलुरु में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ मैच खेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स को वापस नई दिल्ली लौटना था. होटल पहुंचने पर डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, फिल साल्ट और यश धुल की किट से बैट, पैड, जूते आदि चोरी हो गए थे. सूत्रों की माने तो एक दर्जन से ज्यादा बैट किट से चुराए गए हैं. बेंगलुरु से मैच खेलकर दिल्ली कैपिटल के खिलाड़ी रविवार को दिल्ली पहुंचे थे. दिल्ली पहुंचने के बाद जब खिलाड़ियों ने किट खोली तो बैट, पैड, जूते आदि गायब थे. इस मामले में फिलहाल कोई एफआईआर दर्ज नहीं हुई है.

ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले ताज़ा ख़बर अभी पढ़ें सिर्फ़ Zee News Hindi पर| आज की ताजा ख़बर, लाइव न्यूज अपडेट, सबसे ज़्यादा पढ़ी जाने वाली सबसे भरोसेमंद हिंदी न्यूज़ वेबसाइट Zee News हिंदी|

Read More
{}{}