trendingNow11684007
Hindi News >>आईपीएल
Advertisement

GT vs LSG: IPL में आज रचा जाएगा इतिहास, फैंस को पहली बार देखने को मिलेगा ये खास पल

IPL 2023: आईपीएल 2023 का 51वां मैच गुजरात टाइटंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. ये मैच काफी ऐतिहासिक रहने वाला है.

GT vs LSG: IPL में आज रचा जाएगा इतिहास, फैंस को पहली बार देखने को मिलेगा ये खास पल
Stop
Mohid Khan|Updated: May 07, 2023, 09:15 AM IST

Gujarat Titans vs Lucknow Super Giants: मौजूदा चैंपियन और प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रहे गुजरात टाइटंस का मुकाबला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को जब लखनऊ सुपरजाइंट्स से होगा तो इस मैच में पांड्या ब्रदर्स हार्दिक और क्रुणाल के कप्तानी कौशल की भी परीक्षा होगी. दोनों टीमों के बीच ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन में दोनों टीमें दूसरी बार आमने-सामने होने होंगी. उस दौरान गुजरात ने 7 रन से मुकाबले में जीत हासिल की थी.

IPL में आज रचा जाएगा इतिहास

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या ने जहां कई अवसरों पर भारतीय टीम की अगुवाई की है और पिछले साल से गुजरात टाइटंस के कप्तान है. वहीं, क्रुणाल घरेलू क्रिकेट में बड़ौदा टीम की कप्तानी करते रहे हैं और नियमित कप्तान केएल राहुल के चोटिल होने के कारण उन्हें लखनऊ सुपरजाइंट्स की कप्तानी सौंपी गई है. यह आईपीएल में पहला मौका होगा जबक दो भाई इस लीग में अलग-अलग टीमों की अगुवाई कर रहे हैं.

प्लेऑफ के करीब गुजरात टाइटंस

हार्दिक की अगुवाई में गुजरात टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन किया है और अभी उनकी टीम 14 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है. क्रुणाल ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ जिस पहले मैच में लखनऊ की कप्तानी की वह बारिश से धुल गया था. उनकी जिम्मेदारी टीम का मनोबल बढ़ाने की भी होगी जिसे अपने नियमित कप्तान के अलावा तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट की भी कमी खलेगी. लखनऊ अभी 11 अंक लेकर प्वॉइंट्स टेबल में तीसरे स्थान पर है. उसे चेन्नई के खिलाफ मैच बारिश की भेंट चढ़ जाने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. राहुल इसी मैच में चोटिल हो गए थे जिसके कारण वह आईपीएल के बचे हुए सीजन से बाहर हो गए.

टीम इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपरजाइंट्स: क्रुणाल पांड्या (कप्तान), आवेश खान, आयुष बडोनी, क्विंटन डी कॉक, कृष्णप्पा गौतम, अर्पित गुलेरिया, दीपक हुड्डा, प्रेरक मांकड़, करुण नायर, काइल मेयर्स, अमित मिश्रा, मोहसिन खान, नवीन-उल-हक, निकोलस पूरन, रवि बिश्नोई, डेनियल सैम्स, करण शर्मा, रोमारियो शेफर्ड, मार्कस स्टोइनिस, स्वप्निल सिंह, जयदेव उनादकट, मनन वोहरा, मार्क वुड, यश ठाकुर, युद्धवीर सिंह.

गुजरात टाइटंस: हार्दिक पांड्या (कप्तान), शुभमन गिल, डेविड मिलर, अभिनव मनोहर, साईं सुदर्शन, रिद्धिमान साहा, मैथ्यू वेड, राशिद खान, राहुल तेवतिया, विजय शंकर, मोहम्मद शमी, अल्जारी जोसेफ, यश दयाल, प्रदीप सांगवान, दर्शन नलकंडे , जयंत यादव, आर. साई किशोर, नूर अहमद, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, केएस भरत, शिवम मावी, उर्विल पटेल, जोशुआ लिटिल और मोहित शर्मा.

जरूर पढ़ें

MI का 9 साल बाद हुआ ऐसा बुरा हाल, रोहित ने इस मैच विनर को दिल से किया याद!
'वनडे और टेस्ट क्रिकेट से तो बिल्कुल दूर ही रहना', धोनी ने किस खिलाड़ी को दी ये सलाह?
Read More
{}{}